कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटा समेत तीन लोग घायल हो गए

उन्नाव। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर मिश्रीगंज के पास कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटा समेत तीन लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को नवाबगंज सीएचसी भेजा। वहां से परिजन निजी अस्पताल ले गए। घटना के बाद चालक कंटेनर लेकर भाग गया।

अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव एतबारपुर निवासी रमेश की बेटी राखी की शादी नौ दिसंबर को है। घर में शादी की तैयारियां चल रही हैं। रविवार दोपहर रमेश का बेटा दीपू, मां शारदा और चाची सुमन को बाइक पर लेकर खरीदारी करने उन्नाव जा रहा था। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर अजगैन कोतवाली के मिश्रीगंज गांव के पास कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार तीनों घायल हो गए। एंबुलेंस से तीनों को नवाबगंज सीएचसी लाया गया। शारदा और सुमन की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन परिजन तीनों को निजी अस्पताल लेकर चले गए।

Related Articles

Back to top button