गोदाम की खिड़की उखाड़कर घुसे चोर उठा ले गए थे तीन लाख के स्पेयर पार्टस

लखीमपुर खीरी। चोरी, लूट की घटनाओं को छुपाने में माहिर सदर कोतवाली पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है। सीतापुर हाईवे पर एक ऑटो स्पेयर गोदाम में लाखों की चोरी के मामले की तहरीर ही गायब कर दी। रविवार को गोदाम मालिक ने जब दूसरी तहरीर दी। तब पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की।

बतादें कि सीतापुर हाईवे पर वन स्टाप आटो का वर्कशॉप है। 22 नवंबर 24 की रात चोरों ने वर्कशाप पर धावा बोल दिया था। चोर वर्कशॉप की पहली मंजिल पर लगी खिड़की को खोलकर वर्कशाप से करीब तीन लाख रुपये के स्पेयर पार्ट्स चोरी कर ले गए थे। घटना के बाद आसपास के लोगों में चोरों की दहशत व्याप्त हो गई थी। सूचना पर पहुंची एलआरपी चौकी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। वर्कशाप के पार्टनर शहर के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी निवासी जयराज नरेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस पीड़ित को आजकल करते हुए टरकाती रही। लापरवाही का आलम तो देखिए कि पुलिस घटना की तहरीर भी संभालकर नहीं रख पाई और वह गुम हो गई। इधर जब पार्टनर ने पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज कराने का दबाव बनाया तो पुलिस को तहरीर की याद आई। काफी तलाश के बाद भी तहरीर नहीं मिली। इस पर पार्टनर ने रविवार को पुलिस को दूसरी तहरीर दी, जिसके आधार पर सदर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button