निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में तीन सौ मरीजों की हुई जांच, 90 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भर्ती

इन्हौना अमेठी। मुंशीगंज स्थित इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र ने तिलोई विधानसभा के उसरहा गांव में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 300 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से कई को चश्मे वितरित किए गए और 90 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया।

तिलोई विधानसभा के समाजसेवी गोपीचंद वाजपेई की पहल पर आयोजित इस नेत्र शिविर का उद्देश्य गांव के गरीब और जरूरतमंद लोगों को उच्च गुणवत्ता की नेत्र चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम के आयोजक गोपीचंद वाजपेई और सह आयोजक अभिषेक बाजपेई ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नेत्र शिविर में डॉक्टर जानवी और उनकी टीम ने मरीजों का परीक्षण किया। शिविर में 40 मरीजों को चश्मे प्रदान किए गए, जबकि मोतियाबिंद के 90 मरीजों को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया। इस अवसर पर कल्पनाथ यादव, बेचन खान, स्वाति, रुखसाना, प्रियंक, गीता, पप्पू यादव, बेचू धोबी और महादेव गुप्ता समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

एक दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर में लोगों को जरूरत का सामान दिया गया।
जरूरतमंदों को मिलेगी सुविधा समाजसेवी गोपीचंद वाजपेई ने कहा, “इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय की ओर से आयोजित इस नेत्र शिविर का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों को नेत्र चिकित्सा की सुविधा प्रदान करना था। हम खुश हैं कि बड़ी संख्या में मरीजों को इलाज मिला है और कई लोगों को चश्मे दिए गए हैं। मोतियाबिंद के 90 मरीजों को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया है।

Related Articles

Back to top button