जगदीशपुर अमेठी। अनियंत्रित वाहन ने बंद रेलवे क्रॉसिंग पर खडे वाहनो मे जोरदार टक्कर मार दी जिसमे एक कार पर सवार चार लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए जिन्हे उपचार हेतु सीएचसी जगदीशपुर मे भर्ती कराने पर चिकित्सकों तीन को मृत घोषित कर दिया वहीं एक की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया ।
जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र थाना कमरौली के समीप (इंडोरामा)रेलवे क्रॉसिंग पर उस वक्त हडकंप मच गया जब रात तीन बजे बंद क्रॉसिंग पर तमाम वाहन कतार मे खडे होकर फाटक खुलने का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान एक अनियंत्रित कंटेनर वाहन ने फाटक खुलने के इंतजार मे खडे वाहनो मे पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिसकी चपेट मे आकर लाइन मे खडे आधा दर्जन वाहनो को क्षतिग्रस्त कर दिया ।
वहीं देवा शरीफ जनपद बाराबंकी से दर्शन कर लौट रहे एक कार भी चपेट मे आ गई जिसमे अपने परिवार के साथ बैठे चार लोग लहू-लुहान हो गए जिन्हे आनन-फानन मे उपचार हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगदीशपुर लाया गया जहां चिकित्सको ने अदनान उम्र लगभग 11 वर्ष, फातिमा उम्र लगभग 13 वर्ष, आफरीन उम्र लगभग 14 वर्ष निवासीगण ग्राम नटौली मजरे पारा बाजार थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर को मृत घोषित कर दिया वहीं एक की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया । इस सम्बन्ध मे पुलिस ने बताया कि तीनो शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर वाहन को कब्जे मे लेकर फरार चालक की तलाश जारी है ।