बाराबंकी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गणेशपुर में जनपद के परिषदीयविद्यालयों में कार्यरत उर्दू अध्यापकों का तीन दिवसीय सेवारत प्रशिक्षण, डायट प्राचार्य /उपशिक्षा निदेशक के मार्गदर्शन में डायट के उर्दू प्रवक्ता लाल चंद व प्रवक्ता महेंद्र कुमार यादव की उपस्थिति में प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।नोडल/ उर्दू प्रवक्ता लालचंद ने बताया कि यह प्रशिक्षण 2008 के बाद पहली बार कराया जा रहा है। जनपद के विभिन्न ब्लॉक से 104 उर्दू शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। सन्दर्भ दाता के रूप में शिक्षक जमील अहमद, मो.शुऐब, अब्दुल हफ़ीज़ सिद्दीकी, मो. राशिद सिद्दीकी द्वारा उर्दू शिक्षकों को प्रशिक्षित किया ज़ा रहा है।