तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन, प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

हमीरपुर : राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन बुधवार को किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि चेयरमैन कुलदीप निषाद व विशिष्ट अतिथि रावेंद्र सिंह गौर ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया।
जिला क्रीड़ाधिकारी ब्रजेश कुमार सोनी ने बताया कि जिला स्तर पर सीनियर महिला व पुरुष वर्ग की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 11 से 13 मार्च के मध्य कराया गया। बुधवार को इन प्रतियोगिताओं का समापन किया गया। बालक वर्ग में सौ मीटर दौड़ में रुद्रेश प्रथम, युवराज द्वितीय, आलेख तृतीय रहे। तीन हजार मीटर दौड़ में गोविंद सिंह प्रथम, हर्षित द्वितीय व मयंक तृतीय रहे। जैवलिन थ्रो में रवि गुप्ता प्रथम, प्रभात द्वितीय व ओमप्रकाश तृतीय, डिसकस थ्रो में राजकिशोर प्रथम, प्रेम कुमार द्वितीय, निखिल तृतीय, लंबीकूद में हर्षित प्रथम, सोनू द्वितीय व व्योम तृतीय, ऊंची कूद में कपिल प्रथम, तुषार द्वितीय व प्रेम कुमार तृतीय रहे।

बालिका वर्ग में सौ मीटर दौड़ में मेनका पाल प्रथम, मोहनी यादव द्वितीय व पारुल सोनी तृतीय रहीं। तीन हजार मीटर की दौड़ में नैनसी प्रथम, निशा द्वितीय व अंशिका तृतीय रहीं। जैवलिन थ्रो में आंचल गुप्ता प्रथम, आरती द्वितीय, मोना तृतीय, डिसकस थ्रो में सपना प्रथम, गौरी यादव द्वितीय, अंकिता तृतीय, लंबी कूद में भावना प्रथम, निदा द्वितीय व श्वेता तृतीय तथा ऊंची कूद में वैष्णवी प्रथम, पूजा द्वितीय व अंशिका तृतीय रहीं। टेबल टेनिस बालक वर्ग में रवि विजेता व शान मोहम्मद उपविजेता रहे। कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग में स्टेडियम की टीम विजेता और महिला डिग्री कालेज की टीम उपविजेता रही। सभी प्रतिभागियों को समापन अवसर पर पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Back to top button