मलिहाबाद,लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र के प्रसिद्ध मन्दिर मां शीतला देवी मन्दिर शीतला टोला में शुक्रवार से तीन दिवसीय नवरात्रि महोत्सव शुरू हो गया। यहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मन्दिर परिसर से मां ज्वाला देवी की ज्योति लेकर शोभायात्रा निकाल कर नगर भ्रमण कराया। दोपहर में शुरू हो हुई शोभायात्रा नगर के विभिन्न इलाकों से होते हुए शाम को वापस मन्दिर परिसर में समाप्त की गई।
श्री शीतला माता मंदिर जीर्णोद्धार सेवा समिति के भईयालाल कश्यप,सुरेश,अरूण,नंदी महाराज, सोहनलाल कश्यप, सन्तोष राठौर आदि ने बताया कि वर्षो से अश्विन महीने के नवरात्रि के मौके पर यह महोत्सव मनाया जाता है। शुक्रवार को मां ज्वाला देवी की ज्योति लेकर एक भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण कर सर्व कल्याण की कामना करती है। शोभायात्रा की समाप्ति के अगले मन्दिर परिसर में कन्या पूजन कर बड़े भण्डारे का आयोजन किया जाता है। जिससे क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु प्रसाद गृहण करते हैं। यह भण्डारा देर रात तक निरंतर चलता है। उसके बाद अगले दिन विसर्जन यात्रा के बाद महोत्सव का समापन किया जाता है। सभासद रवि राजपूत और अमनेश कश्यप ने बताया कि शोभायात्रा का जगह जगह अनेकों श्रद्धालुओं ने स्वागत किया।