बाबा धाम के लिए हजारों शिव भक्तों का जत्था रवाना

इन्हौना अमेठी। सिंहपुर एवं तिलोई ब्लॉक के कावड़ियों का जत्था रविवार को इन्हौना स्थित रेलवे स्टेशन अहोरवा भवानी धाम के प्लेटफार्म नंबर 2 से फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से देवघर बाबा धाम के लिए रवाना हुआ। कावड़ियों के जत्थे को राज्यमंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने अहोरवा भवानी धाम रेलवे स्टेशन पहुंचकर रवाना किया । कांवर यात्रा रवानगी से पूर्व देवी शक्तिपीठ अहोरवा भवानी पहुंचे राज्यमंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने दर्शन के बाद जलाभिषेक के लिए देवघर बाबाधाम जा रहे कांवाड़ियों जत्थे को रवाना किया। इन्हौना कस्बे के समाजसेवी शिरीष गुप्ता तथा मनीष गुप्ता के बेनीगंज स्थित आवास पर सभी कांवड़िया श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। वहीं सिंहपुर अहोरवा भवानी स्थित डीडीसी कौशलेंद्र सिंह ने सभी कांवड़ियों को अपने आवास पर सैकड़ों लोगों को अंग वस्त्र बितरण किया।

इस मौके पर तिलोई ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना , कुंवर अवनींद्र सिंह , प्रधान संघ अध्यक्ष नवीन कुमार श्रीवास्तव उर्फ सोनू भैया, सिंहपुर ब्लाक प्रमुख अंकित पासी, राम किशोर तिरवेदी उर्फ बब्लू भैया, पनहौना रियासत के राजा कुंवर सुरेन्द्र बहादुर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख गीता सिंह चिरैया ग्राम प्रधान संतोष कुमार सिंह चौहान, सराय गोपी प्रधान जसवंत मौर्य, दीपू मिश्र, तेजनारायण, अनुराग मिश्र,धर्मेश मिश्रा ,सुजीत पांडेय, अनिल पांडेय , बच्चू लाल नेता, राहुल पाठक, राहुल चौरसिया दिनेश कुमार सिंह पिंटू, आदि मौजूद रहे।

बताया जाता है कि कांवरियों की सुरक्षा के दृष्टिगत एसडीएम तिलोई पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह , शिवरतनगंज थानाध्यक्ष सच्चिदानंद राय, इन्हौना थानाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह सहित डायल 112 की पुलिस भी मौके पर मौजूद रही थी

Related Articles

Back to top button