5 सितंबर को हजारों की संख्या में लखनऊ रावना होंगे शिक्षामित्र

नानपारा बहराइच से हजारों की संख्या में शिक्षा मित्र अपनी मांगों को लेकर लखनऊ रावना होंगे प्रदेश प्रवक्ता शिव श्याम मिश्रा ने बताया कि सरकार ने अब तक हम लोगों को बेवकूफ बनाया है अब शिक्षामित्र बर्दाश्त नहीं करेंगे सरकार की वादा खिलाफी से परेशान होकर शिक्षामित्र बहराइच सहित प्रदेश के सभी जिलों से 5 सितंबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ रवाना होंगे लखनऊ पहुंचकर शिक्षामित्र प्रदेश सरकार को पांच सूत्र मांग पत्र सौंप कर सरकार का ध्यान आकर्षण करेंगे शिक्षामित्र के प्रदेश प्रवक्ता शिव श्याम मिश्रा ने बताया कि सरकार हम सभी शिक्षामित्र से शिक्षण कार्य के साथ-साथ सभी कार्य करती है लेकिन वेतन के नाम पर हम लोगों को 10 हजार देकर सभी शिक्षा मित्रों का उपवास करती है हम सभी की मांगे हैं कि सभी शिक्षामित्र को नियमित किया जाए और जब तक शिक्षामित्र नियमित न हो जाए तो ₹30000 प्रति शिक्षामित्र मानदेय के रूप में सरकार सभी शिक्षामित्र को दे जिससे शिक्षामित्र के परिवार का पालन पोषण हो सके क्योंकि सरकार ने वादा किया था कि हम शिक्षामित्र के साथ हैं पूर्व में सरकार ने शिक्षामित्र को ₹30000 मानदेय देकर सम्मानित किया था ।सैकड़ो की संख्या में मौजूद शिक्षामित्र ने सरकार के खिलाफ लगाए वदा खिलाफी का आरोप लगाया है कहा कि अन्य प्रदेशों में शिक्षामित्र को नियमित अध्यापक के पद पर नियुक्त कर दिया गया है हमारे यूपी में सरकार हम लोगों को कहां ले जाना चाहती है सरकार यह तय करें क्योंकि बहुत से शिक्षामित्र ने बीएड बीटीसी क्वालिफाइड कर रखा है अब सरकार तय करें कि आखिर हम लोगों का भविष्य कब सुधरेगा एक स्वर में शिक्षामित्र ने नारा लगाकर कहा कि हमारी मांगे पूरी हूं चाहे जो मजबूरी हो शिक्षा मित्रों को नियमित करें सरकार तथा ₹30000 मानदेय सरकार /कार्यक्रम स्थल पर श्यामू राजेश सोनी ओम प्रकाश अवधेश अवधेश विश्वकर्मा मुझे मुजीब अहमद मुजीब अहमद राजेंद्र यादव बाल गोविंद कायमी शहजादा मोइनुद्दीन खान दिलीप जायसवाल सुषमा श्रीवास्तव आसिया बेगम गायत्री देवी अर्जुन फातिमा प्रियंका बाजपेई नसीम बानो प्रमोद मौर्या साधना श्रीवास्तव पवन शुक्ला सुरेश विश्वकर्मा आज सैकड़ो शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button