जिले में धूमधाम से मनाई गई ईद, अमन-चैन की दुआ के लिए उठे हजारों हाथ

हमीरपुर : जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ ईद का पर्व मनाया गया और ईद की नमाज में एक साथ अमन और चैन की दुआ के लिए हजारों हाथ उठे। इस त्योहार को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दिया।
गुरुवार की सुबह मुख्यालय के ईदगाह में सुबह पौने आठ बजे शहर पेशइमाम कारी मुबारक खान ने ईद की नमाज अदा कराई। ईद की नमाज के बाद ईदगाह में मौजूद हजारों लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। इसी तरह से शहर की अमन शहीद, खालेपुरा, सैय्यदबाड़ा, बदनपुर समेत अन्य मस्जिदों में भी समय से ईद की नमाज अदा कराई गई। नमाज से पूर्व पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा ने ईदगाह व मस्जिदों का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम रहे। ड्रोन से नमाज स्थलों की निगरानी रही। सदर एसडीएम पवनप्रकाश पाठक के साथ सीओ राजेश कमल, कोतवाल अनूप सिंह ईदगाह में पीएएसी व भारी पुलिस बल के साथ मुस्तैद नजर आए। वहीं नगर पालिका की ओर से स्टाल लगाया गया। जिसमें चेयरमैन कुलदीप निषाद ने गले मिलकर सभी को ईद की बधाई दी। इस मौके पर उनके साथ सभासद राजेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button