मिश्रवलिया स्थित पोखरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मरी हजारों मछलियां

दुर्गंध से ग्रामीण परेशान, शिकायत के बाद मत्स्य विभाग द्वारा नहीं हुई कार्रवाई

बलिया। बेरूवारबारी विकास खंड के ग्राम सभा मिश्रवलिया स्थित पोखरे में संदिग्ध परिस्थितियों में हजारों मछलियों की मौत हो गई। जिसके दुर्गंध से ग्रामीण हलकान हो गए है। आलम यह है कि लोगों का जीना दूभर हो गया है।
ग्रामीण अरविंद ओझा ने बताया कि इसकी शिकायत सम्बंधित लोगों से की गई, लेकिन सबंधित विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। आशतोष तिवारी अंगद ने बताया कि दुर्गंध के कारण हम लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसके साथ ही भोजन भी नहीं कर पा रहे है।रोशन मिश्रा ने बताया कि दुर्गंघ घरों के अंदर तक आ जा रहा है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि जल्द से जल्द पोखरे की सफाई कराई जाए। अन्यथा वह दिन दूर नहीं। जब सभी ग्रामीण बीमारी के चपेट में आ जायेंगे। ग्राम प्रधान इरफान अहमद ने बताया कि मत्स्य पालक से शिकयात की गई है।लेकिन शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है।

Related Articles

Back to top button