जो खुद से बड़ा किसी और को नहीं मानते, वो कैसे ‘योगी’ हैं?…अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान बिना नाम लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते तीखा हमला किया और कहा कि संत समाज के बीच झगड़े करवाए जा रहे हैं। जो खुद से बड़ा किसी और को नहीं मानते, वो कैसे ‘योगी’ हैं? बता दें आज सपा कार्यलय में खजांची का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान अखिलेश ने कहा “खजांची जितना बड़ा होता जा रहा है, नोटबंदी की नाकामी उतनी ही हम लोगों को दिखाई देने लगी है।

इससे साथ ही अखिलेश ने कहा कि जो जितना बड़ा संत होता है वो उतना ही कम बोलता है और बोलता भी है तो जनकल्याण के लिए इसलिए उसके वचन प्रवचन कहलाते हैं। कोई व्यक्ति वस्त्र से नहीं वचन से योगी होता है। इसके आगे अखिलेश यादव ने योगी पर हमला करते हुए कहा जिनका काम सरकार चलाना है वो बुलडोजर चला रहे हैं और विकास का प्रतीक विनाश का प्रतीक बन गया है। देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार पर 25 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया है।

Related Articles

Back to top button