जयपुर । पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर जनजाति के लोगों का शोषण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यहां विकास तो हुआ, पर ख़ास लोगों का। भ्रष्टाचार कर भोले-भाले आदिवासियों से उनका जल, जमीन, जंगल छीना। बिजली है ही नहीं। फिर मुफ़्त क़ैसी? हमने गावों में भी घरेलू बिजली 22 से 24 घंटे दी। बच्चियों के आपत्तिजनक वीडिओ बना कर, उन्हें ब्लैकमैल करना आम है। पेपर लीक हो रहे हैं। पर अब वो दिन गये जब महिलाएं चुप रहती थीं, अब नारीशक्ति गहलोत सरकार से बदला ले कर रहेगी।
राजे ने बेणेश्वर धाम में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि मावजी ने सालों पहले भविष्यवाणी की थी कि एक गुजराती भक्त आएगा और दिल्ली में दिया जलाएगा। उनकी बात सच हुई और मोदी जी प्रधानमंत्री बने। जिन्होंने राममंदिर के निर्माण की राह खोली। करोड़ों लोगों का जीवन बदला। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 हटाई तो जो आतंकी कश्मीर में रोज़ गोलियां चलाते थे, वे कंकर फेंकने से भी डरते हैं।