दिल्ली का सियासी पारा अपने शबाब पर है. आम आदमी पार्टी और विपक्षी दल बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज है. मंगलवार को बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने पूर्व में दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपों पर पलटवार किया. संजय ने भी बीजेपी पर कई आरोप लगाए और सवाल भी किए. प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में उन्होंने तंज कसते हुए कहा, अभी कुछ देर पहले दिल्ली के पुलिस कमिश्नर सुधांशु त्रिवेदी को सुना होगा, जो दिल्ली पुलिस को भी नहीं पता वो भाजपा नेताओं को पता होता है. आप छोटे-छोटे बच्चों को मिल रही धमकी पर राजनीति कर रहे हो. आज 8/9 बीतने के बाद कुछ नहीं पता चला और आज जब चुनाव को 10/15 दिनों का वक्त रह गया है तो ऐसी बातें कर रहे हैं.
संजय सिंह ने कहा, स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का पहला मामला मई में सामने आया था. आज 8-9 महीने बीत जाने के बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से कोई प्रयास नहीं किया गया.चुनाव से 15 दिन पहले सुधांशु त्रिवेदी पीसी कर रहे हैं.पता नहीं कौन से एनजीओ का हवाला दे रहे हैं. जो धमाके की घटनाएं रोहिणी में, जज के समाने हत्या, महिला का बलात्कार करके घसीटा गया, गैंगवॉर हुए, व्यापारियों को गोलियों से भूना जा रहा है… इन मामलों में क्या हुआ?
अचानक मनगढ़ंत कहानी लेकर आ गए
आम आदमी पार्टी सांसद ने कहा, बीजेपी ने सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों को राजनीतिक लाभ के लिए उपयोग किया.10 महीने में आपको कुछ नहीं पता चला. अचानक मनगढ़ंत कहानी लेकर आ गए.चीन ने भारत की सीमा में दो कॉलोनी बना ली, क्या वो केजरीवाल की वजह से हुआ है?ट्रंप ने मोदी को शपथ में नहीं बुलाया, वो केजरीवाल की वजह से हुआ है?
क्या ये केजरीवाल के राज में हो रहा है
संजय सिंह ने कहा, पहले रोहिंग्या, रोहिंग्या कर रहे थे. इस पर हमने कहा कि इन्हें हरदीप पुरी ने बसाया है तो बीजेपी उस मुद्दे से भाग गई. फिर शीश महल का मुद्दा लेकर आ गए. जब हमने कहा कि राजमहल दिखाओ तो उस मुद्दे से भी भाग गए.स्कूलों को बम से उड़ाने वाली धमकी पर भी बीजेपी राजनीति कर रही है. देश में कई मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, इन मामलों में अब तक क्या हुआ. कई फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, इसमें अब तक क्या हुआ. क्या ये केजरीवाल के राज में हो रहा है.
सुधांशु त्रिवेदी ने क्या कहा था?
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, कुछ महीने पहले दिल्ली के तमाम स्कूलों में बम धमाके करने की कॉल और मेल आए थे. इस मामले की गहनता से जांच हुई तो पता चला कि ये ईमेल एक किशोर की आईडी से किए गए. जांच में आगे पता चला कि उसके परिवार के लोग ऐसे कुछ एनजीओ से जुड़े हैं, जो कि इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल रहे हैं, जिन लोगों ने अफजल गुरु की फांसी का विरोध किया था. अब सवाल है क्या किशोर सिर्फ मोहरा है और उसके अभिभावक इसमें शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी का संबंध ऐसे कई एनजीओ से रहा है जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं और अफजल गुरु की फांसी में शामिल रहे हैं. अब सवाल है कि वो एनजीओ कौन हैं और उनका आम आदमी पार्टी से कोई संबंध है? दिल्ली की सीएम आतिशी के माता-पिता ने अफजल गुरु की फांसी का विरोध किया था.