इस पार्टी ने फर्जीवाड़े में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश को जातियों में बांटने की साजिश कर रही है और उनका मकसद ओबीसी, एसटी, और दलित समाज को आपस में लड़ाना है। उन्होंने दावा किया कि अगर ये समाज एकजुट रहता है, तो वे सुरक्षित और ताकतवर रहेंगे।

कांग्रेस पर जातिवाद फैलाने का आरोप
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने का विश्वास जताते हुए कहा कि जैसे हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनी, ठीक वैसे ही महाराष्ट्र में भी एनडीए की सरकार बनेगी। मोदी ने कहा, “हम एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे, और महायुति के उम्मीदवारों को जीत दिलाकर महाराष्ट्र का भविष्य सुरक्षित करेंगे।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस ओबीसी और अन्य जातियों को बांटने का काम कर रही है। वो नहीं चाहती कि एसी, एसटी, ओबीसी समाज एकजुट हो, क्योंकि जब तक ये समाज आपस में बंटा रहता है, कांग्रेस की राजनीति चलती रहती है।” मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की राजनीति का मूल उद्देश्य ओबीसी और अन्य बड़े समाजों को छोटे-छोटे समूहों में बांटना और आपस में लड़वाना है ताकि उनके अधिकार कमजोर हो जाएं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब ओबीसी की पहचान खत्म करके उन्हें छोटे-छोटे दर्जों में बांटने की साजिश कर रही है। यह प्रक्रिया पहले भी नेहरू और राजीव गांधी जैसे नेताओं के समय में की गई थी, और अब कांग्रेस के शहजादे इसका पालन कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने फर्जीवाड़े में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कांग्रेस के लोग संविधान के नाम पर अपनी एक अलग लाल किताब बंटवा रहे हैं।

महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता
पीएम मोदी ने अपनी सरकार की योजनाओं में महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा, “हमारी सरकार के अधिकांश फैसले महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए लिए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, महिला सदस्य को सबसे अधिक लाभ मिल रहा है, चाहे वो घर हो, शौचालय हो, पानी का कनेक्शन हो या गैस सिलेंडर हो।”

उन्होंने नारी शक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि “माझी लड़की बहिन योजना” जैसे कार्यक्रमों ने अभूतपूर्व स्वागत और स्वीकृति प्राप्त की है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार नारी शक्ति को पहले से कहीं अधिक आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

धारा 370 पर पीएम का हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हम जम्मू-कश्मीर से प्यार करते हैं, लेकिन कांग्रेस अनुच्छेद 370 से प्यार करती है। जब से हमने अनुच्छेद 370 हटाया, वहां आतंकवाद पर काबू पाया गया, तिरंगा लाल चौक पर लहराया गया और वहां के लोग दिवाली मनाने लगे।”

उन्होंने कांग्रेस को पाकिस्तान के एजेंडे को बढ़ावा देने के आरोप लगाते हुए कहा, “अब कांग्रेस जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अंदर पाकिस्तान के एजेंडे को बढ़ावा दे रही है। क्या हम ऐसी कांग्रेस को माफ कर सकते हैं?” पीएम मोदी ने चुनावी सभा में जनता से सवाल किया कि “क्या आप उन्हें इस चुनाव में हराएंगे, क्या आप उन्हें सबक सिखाएंगे?”

प्रधानमंत्री मोदी ने नांदेड़ की जनता से अपील की और कहा, “आपको कांग्रेस को सजा देने का एक मौका मिल रहा है। क्या आप कांग्रेस को सजा देंगे या नहीं?” उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस को सबक सिखाने का समय आ गया है, क्योंकि कांग्रेस की गलत नीतियों ने देश और राज्य की जनता को नुकसान पहुंचाया है।

Related Articles

Back to top button