अंजू ने अरविंद को लेकर कही ये बात….

नई दिल्ली। जब से अंजू पाकिस्तान से भारत लौटी है तो फिर से सुर्खियों में बनी हुईं हैं। उसने पुलिस से पूछताछ में हैरान कर देने वाले खुलासे किए है। अंजू का कहना है कि वह ईसाई धर्म को मानती है हिंदू रीति-रिवाजों में उसको ज्यादा जानकारी नहीं है। अंजू ने पुलिस को बताया है कि वो अपनी मर्जी से पाकिस्तान गई थी। उसके पति अरविंद से झगड़ा होता रहता था। वह जब पाकिस्तान गई तो वहां उसने शादी की। हालांकि, अंजू के पति अरविंद ने भी उससे फोन पर बात की और फिर अंजू के खिलाफ दर्ज केस वापस ले लिए।

घर से यह कहकर गई थी पाकिस्तान
दरअसल, अंजू 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची थी और 29 नवंबर को वह भारत वापस आ गई। अंजू अपने पति अरविंद को यह बोलकर पाकिस्तान गई थी कि वह घूमने के लिए जा रही है और दो या तीन दिन में वापस आ जाएगी। हालांकि, जब उसके वीजा की डिटेल्स सामने आईं तो पता चला कि वह 90 दिन की वीजा पर वहां गई थी। वहां इस्लाम कबूल करके फातिमा बन गई और अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से शादी कर ली।

अंजू का दावा- ईसाई धर्म को मानती है, हिंदू धर्म की जानकारी नहीं
अरविंद ने अंजू और उसके पाकिस्तानी पति नसरुल्ला के खिलाफ केस दर्ज किया था। उसी मामले में राजस्थान के भिवाड़ी से पुलिस अंजू से पूछताछ करने हरियाणा के सोनीपत पहुंची। पुलिस ने अंजू के बयानों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की है। भिवाड़ी के एसपी योगेश दाधीच का कहना है कि उसने कहा कि वो ईसाई धर्म को मानती है और हिंदू धर्म के नियमों के बारे में उसको जानकारी नहीं है। अंजू ने कहा कि उसकी बेटी उसको बेहतर समझती है। अंजू के बेटी भी उससे मिलने के लिए सोनीपत पहुंची थी। उधर, अरविंद ने अंजू के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने के बाद कहा है कि बच्चे जैसा चाहेंगे वैसा ही होगा, उन्हीं पर निर्भर है।

पूछताछ की हुई है रिकॉर्डिंग
भिवाड़ी के एसपी ने बताया कि अंजू के पति अरविंद ने जो एफआईआर दर्ज कराई थी, उसी मामले को लेकर जांच अधिकारी को अंजू से पूछताछ करने के लिए भेजा गया। इस दौरान अंजू से जो भी पूछताछ हुई, उसकी रिकॉर्डिंग की गई है।

FIR में अंजू पर लगे हैं ये आरोप
गौरतलब है कि भिवाड़ी के फूलबाग थाने में अरविंद ने अंजू और नसरुल्ला के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसमें अरविंद ने कहा था कि अंजू शादीशुदा होने के बाद भी अकारण मेरा और बच्चों का परित्याग करके चली गई, इससे मुझे मानसिक आघात पहुंचा है।

जल्द भारत आएंगे नसरुल्ला?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नसरुल्ला भी भारत आने वाले हैं। अंजू का कहना है कि वह साथ इसलिए नहीं आए क्योंकि पहले देखना चाहते थे कि मेरा यहां कैसा स्वागत होता है। यहां कैसी स्थिति है। कुछ दिक्कत हो जाती इसलिए वह साथ नहीं आए, लेकिन जल्द ही वह भी आ जाएंगे। इसके अलावा, अंजू ने कहा कि वह भारत या पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में रहना चाहती हैं अगर सबकुछ सही रहता है तो दुबई शिफ्ट हो जाएंगी और बच्चों को भी साथ ले जाएंगी।

‘पाकिस्तान में प्रधानमंत्री मोदी का गजब है क्रेज’
पाकिस्तान से भारत लौटीं अंजू ने बताया कि जिस समय वे पाकिस्तान में थीं, उस समय लोग भारत के बारे में उनसे कई सवाल पूछते थे। अंजू ने बताया कि पाकिस्तान के लोग भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गजब के फैन हैं।

गर्भवती और नसरुल्‍ला संग मारपीट को लेकर अंजू ने खुद बताई सच्चाई
अंजू के बारे में हाल के समय में ये भी चर्चा थी कि वह गर्भवती है और नसरुल्ला के बच्चे की मां बनने वाली है। इस पर अंजू ने जवाब देते हुए कहा है कि ये अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं है। साथ ही अंजू ने पाकिस्तान में अपने साथ मारपीट होने की बातों को भी कोरी अफवाह करार दिया है।

Related Articles

Back to top button