फालतू का है कुंभ, इसका कोई मतलब नहीं है- लालू यादव

आरजेडी चीफ और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि फालतू का है कुंभ, इसका कोई मतलब नहीं है. वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर उन्होंने कहा कि दुखद घटना घटी है. हम मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. रेलवे की गलती है. रेलवे की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है. यह रेलवे का फेल्योर है. रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल है. घायलों का इलाज दिल्ली के लेडी हार्डिंग और LNJP अस्पताल में चल रहा है. शनिवार रात को यह हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 पर हुआ. मरने वालों में ज्यादार महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. रेल मंत्री ने भगदड़ की हाई लेवल जांच के आदेश दिए हैं.

मरने वालों में ज्यादातर लोग बिहार और दिल्ली के
इस भगदड़ में मरने वालों में ज्यादातर लोग बिहार और दिल्ली के रहने वाले हैं. बिहार के 9, दिल्ली के 8 और हरियाणा के 1 व्यक्ति की मौत हुई है. फिलहाल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति कंट्रोल में है. हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है.

रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर क्या बोला रेलवे?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर रेलवे का पहला आधिकारिक बयान सामने आया है. उत्तर रेलवे के CPRO हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कल जब यह दुखद घटना हुई, उस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफार्म नंबर 15 पर जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी.

इसी दौरान फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म नंबर 14-15 की ओर आने वाली सीढ़ियों पर एक यात्री के फिसलकर गिरने से उनके पीछे खड़े कई यात्री इसकी चपेट में आ गए और यह दुखद घटना घटी. एक उच्च स्तरीय समिति इसकी जांच कर रही है. कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई थी और ना ही किसी ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदला गया था. अब प्लेटफॉर्म पर स्थिति सामान्य है. सभी ट्रेनें अपने सामान्य समय पर चल रही हैं.

Related Articles

Back to top button