चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा मैच अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच कराची में आज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. ये दोनों ही मैच ग्रुप ए के थे. अब तीसरा मैच 21 फरवरी को अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच है कराची में है. ये ग्रुप बी का पहला मुकाबला है. अफगानिस्तान की टीम ने पिछले कुछ समय में आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वो कई बड़ी टीमों हराकर उलटफेर कर चुकी है. वहीं साउथ अफ्रीका को पिछले साल बाइलेटरल सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी थी. अब अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भी डेब्यू कर रही है. उसकी कोशिश होगी कि अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करे. वहीं साउथ अफ्रीका जीत के साथ अपनी शुरुआत करना चाहेगी.

साउथ अफ्रीका का हर बल्लेबाज खूब रन बटोर रहा है और इस बार रासी वैन डर डुसैं ने सिर्फ 41 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली.
शतक जमाने के बाद रिकल्टन (103) आउट हो गए हैं. राशिद खान की फुर्ती के कारण रिकल्टन रन आउट हो गए.
साउथ अफ्रीकी ओपनर रायन रिकल्टन ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जमा दिया है. रिकल्टन ने 102 गेंदों में शतक पूरा किया.
आखिरकार अफगानिस्तान को दूसरी सफलता मिल गई है और साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (58) आउट हो गए हैं. ये विकेट भी मोहम्मद नबी को ही मिला.
साउथ अफ्रीका के 150 रन पूरे हो गए हैं और अभी तक सिर्फ एक ही विकेट गिरा है.
26 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं.
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कराची में अर्धशतक पूरा लिया है.
24 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. साउथ अफ्रीका ने महज 1 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं. रायन रिकल्टन 72 रन और टेम्बा बावुमा 49 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
टेम्बा बावुमा और रायन रिकल्टन के बीच 100 रनों की साझेदारी हो गई है.
साउथ अफ्रीका की टीम ने 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया है.
रायन रिकल्टन ने कराची में अर्धशतक ठोक दिया है. साउथ अफ्रीका ने 16 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं.
28 रन के स्कोर पर पहला झटका लगने के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा और रेयान रिकल्टन ने साउथ अफ्रीका की पारी के संभाल लिया है. दोनों के बीच 39 गेंद में 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
साउथ अफ्रीका टीम ने 50 रन के आंकड़े को पार कर लिया है. 11 ओवर के बाद टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं.
कप्तान टेम्बा बावुमा नंबर 3 पर बैटिंग के लिए आए हैं.
छठे ओवर की पहली गेंद पर साउथ अफ्रीका को पहला झटका लग गया है. मोहम्मद नबी ने टोनी डी जॉर्जी का शिकार कर लिया है. जॉर्जी ने 11 रन बनाए.
5 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. साउथ अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं.
टोनी डी जॉर्जी और रायन रिकल्टन साउथ अफ्रीका के लिए ओपनिंग कर रहे हैं.
नेशनल एंथम सेरेमनी के बाद शुरू हुआ मुकाबला. पहले ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 4 रन बना लिए हैं.
हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स इंजरी के कारण साउथ अफ्रीका की टीम ने शामिल नहीं.
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. यानि अफगानिस्तान की टीम पहले गेंदबाजी करेगी.
वनडे में दोनों टीमों का रिकॉर्ड
अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 5 वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें अफगानिस्तान ने 2 में जीत हासिल की है. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैच जीते हैं. बात करें कराची की पिच की तो इस मैदान पर अबतक 78 वनडे मैच खेले गए गए हैं. इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम टीमों ने 36 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 39 मैचों में जीत मिली है.

इसका मतलब है कि बाद में बैटिंग करने वाली टीम को यहां फायदा मिलता है, क्योंकि ओस के कारण बाद में गेंदबाजी करना मुश्किल होता है. हालांकि, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच में ओस ना के बराबर पड़ी थी और पाकिस्तान को दूसरी पारी में बैटिंग करना मुश्किल हो गया था. उसे 60 रनों से हार का भी सामना करना पड़ा था.

अफगानिस्तान की प्लेइंंग XI

हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखील, गुलबदीन नईब, अज्मतुल्लाह ओमरजाई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI

टेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, रायन रिकल्टन, रासी वैन डर दुसां, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मूल्डर, मार्को यानसन, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एन्गिडी.

Related Articles

Back to top button