देश की पहली वंदे भारत स्लीपर का तीसरे दिन का सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर का तीसरे दिन का सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया. इसे राजस्थान के कोटा और लाबान के बीच 30 किलोमीटर के हिस्से में 180 किमी/घंटा की रफ्तार से चलाया गया. इस दौरान यात्रियों के वजन की क्षमता को भी ध्यान में रखते हुए ट्रायल को आगे बढ़ाया गया. इस ट्रेन के ट्रायल के समय स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा रही. इसके हर तरह की स्थिति में चलाए जाने की क्षमता को टेस्ट करने के लिए घुमावदार पटरियों पर भी इसका ट्रायल किया गया.

भारतीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ महीने पहले नई डिज़ाइन की गई वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का अनावरण किया था. उन्होंने इसके 2025 में इसके ट्रायल की बात कही थी. ये ट्रेन बेहतर सुविधाओं के साथ आम आदमी की उम्मीदों पर खरी उतर सकती है. अब, इस ट्रेन का ट्रायल किया गया.

नई वंदे भारत स्लीपर कोच ट्रेन को टेस्टिंग के लिए कोटा लगाया गया. इस ट्रेन में लोडेड और अनलोडेड दोनों तरह की अलग-अलग स्पीड की टेस्टिंग की जा रही है. वंदे भारत ट्रेन का ब्रेकिंग सिस्टम, एयर सस्पेंशन और कपलर फोर्स का भी परीक्षण किया जा रहा है.

स्लीपर का लंबे समय से इंतजार
राजस्थान, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की ट्रायल रन हो रही. रेल यात्री लंबे समय से वंदे भारत स्लीपर का इंतजार कर रहे हैं. देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल रण किया जा रहा है. इसके पहले राजस्थान उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में रेलवे पटरियों पर दौड़ लगाते दिखाई दी.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल रन लखनऊ स्थित रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) द्वारा किया जा रहा है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल रन पिछले सप्ताह शुरू हुआ था और इसे दो चरणों में दो स्थानों पर चलाया जाएगा. इनमें से आरडीएसओ ने सोमवार 30 दिसंबर, 2024 को उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के झांसी डिवीजन में ट्रायल रन पूरा कर लिया.

वंदे भारत स्लीपर का विभिन्न मोडों – लोडेड (फुलाया/डिफ्लेट किया हुआ) और खाली (फुलाया/डिफ्लेट किया हुआ) में 180 किमी प्रति घंटे (परीक्षण गति) तक दोलन परीक्षण वंदे स्लीपर जेएचएस डिवीजन में कार्य पूरा हो चुका है. अब ट्रायल रन का दूसरा चरण पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) के कोटा डिवीजन में हुआ है. कोटा डिवीजन में किए जाने वाले वंदे स्लीपर ट्रायल के दूसरे चरण में शामिल हैं.

तैयार की जा रही है रिपोर्ट
इस नई वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल कोटा रेल मंडल में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर 31 दिसंबर से शुरू हुआ था. पहले ट्रेन का ट्रायल नागदा और कोटा के बीच किया गया. अब सवाई माधोपुर और कोटा के बीच ट्रायल किया जा रहा है. ट्रायल के बाद इससे जुड़ी सभी जानकारी को रिपोर्ट के जरिए रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, कोटा रेलवे डिवीजन के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक सौरभ जैन ने कहा कि कोटा का परिचालन विभाग वंदे भारत के इन ट्रायल पर लखनऊ के आरडीएसओ संगठन के रिसर्च को डिजाइन और स्टैंडर्ड के हिसाब से काम कर रहा है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, जनवरी महीने में इस ट्रेन का ट्रायल जारी रह सकता है. मूवमेंट इंस्पेक्टर सुशील जेठवानी और लोको इंस्पेक्टर आरएन मीना इन ट्रायल के लिए आरडीएसओ लखनऊ टीम के साथ काम कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button