खड़गे बोले- जब वोट घटने लगे, तो चुनावी तोहफ़े लगे बटने

दिल्ली: केंद्र द्वारा आज कैबिनेट बैठक में एलपीजी की कीमत 200 रुपये प्रति सिलेंडर कम करने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ एनडीए सरकार ने इंडिया गठबंधन के डर से घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कटौती की है। केंद्र द्वारा घोषणा किए जाने के तुरंत बाद, बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि हालांकि इंडिया ब्लॉक ने पिछले दो महीनों में केवल दो बैठकें की हैं, घरेलू गैस की कीमतें पहले ही 200 रुपये कम हो गई हैं।

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘अब तक, इंडिया गठबंधन द्वारा पिछले दो महीनों में केवल दो बैठकें आयोजित की गई हैं और आज, हम देखते हैं कि एलपीजी की कीमतें 200 रुपये कम हो गई हैं। ये है इंडिया का दम!” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफ़े लगे बटने! जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाली, निर्दयी मोदी सरकार, अब माताओं-बहनों से दिखावटी सद्भावना जता रही है। उन्होंने कहास कि साढ़े 9 सालों तक 400 का LPG सिलेंडर, ₹1100 में बेच कर, आम आदमी की ज़िंदगी तबाह करते रहे, तब कोई “स्नेह भेंट” की याद क्यों नहीं आई? उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ये जान लें कि 140 करोड़ भारतीयों को साढ़े 9 साल तड़पाने के बाद “चुनावी लॉलीपॉप” थमाने से काम नहीं चलेगा। आपके एक दशक के पाप नहीं धुलेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा लागू कमरतोड़ महँगाई का मुक़ाबला करने के लिए, कांग्रेस पार्टी पहली बार कई राज्यों में ग़रीबों के लिए केवल ₹500 का सिलेंडर करने वाली है। कई राज्य, जैसे राजस्थान, इसे लागू भी कर चुके हैं। मोदी सरकार ये जान लें कि 2024 में देश की परेशान जनता के ग़ुस्से को ₹200 की सब्सिडी से कम नहीं किया जा सकता। INDIA से डर अच्छा है, मोदी जी। उन्होंने कहा कि जनता ने मन बना लिया है। महँगाई को मात देने के लिए भाजपा को Exit Door दिखाना ही एकमात्र विकल्प है।

Related Articles

Back to top button