सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. आइये जानते हैं कि अब तक उनकी कितनी फिल्मों ने 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
‘टाइगर 3’ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी छप्परफाड़ कमाई कर रही है. 10 दिनों में इस मूवी ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि, इससे पहले भी उनकी कई फिल्में 400 करोड़ क्लब में एंट्री मार चुकी है.
सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2017 में रिलीज हुई थी. ये टाइगर फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है, जिसमें सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी नजर आई थी. इस मूवी ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने दुनियाभर में 542.2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर है ‘सुलतान’. सलमान की ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी. इसमें एक्टर ने रेसलर का किरदार निभाया था. वहीं, अनुष्का शर्मा सुलतान फिल्म में हीरोइन बनी थीं.
कमाई के मामले में ये फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ से कम नहीं है. दुनियाभर में ‘सुलतान’ ने 614.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.