![](https://nishpakshpratidin.com/wp-content/uploads/2025/02/478586-pushpa.jpg)
पाकिस्तान में लंबे वक्त से भारतीय फिल्मों की रिलीज़ पर रोक लगी हुई है. पर वहां के लोग यहां की फिल्मों और सीरीज को देखने का किसी न किसी तरह से जुगाड़ निकाल ही लेते हैं. लंबे वक्त से तो पाकिस्तानी दर्शक पायरेसी के ज़रिए इंडियन फिल्में देखा करते थे, पर अब ओटीटी प्लैटफॉर्म्स की वजह से वो आसानी से इंडिया का कंटेंट वहां देखते हैं. इस वक्त पाकिस्तान में लोगों पर पुष्पा 2 का खुमार छाया हुआ है.
नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते पाकिस्तान में लोग अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ जमकर देख रहे हैं. पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते जो 10 फिल्में टॉप ट्रेंड में हैं, उसमें चार भारतीय हैं. पर नंबर पर 1 पुष्पा 2 है. पुष्पा 2 का नंबर एक पर ट्रेंड करना कोई बहुत बड़ी हैरानी की बात नहीं क्योंकि इस फिल्म ने दुनियाभर के सिनेमाघरों में पहले ही कमाई के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
पाकिस्तान में ये फिल्में कर रहीं ट्रेंड
नेटफ्लिक्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसकी पहुंच लगभग हर देश तक है. इसमें कंटेंट की भरमार है. रोज़ाना इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई नई फिल्में और सीरीज रिलीज होती रहती हैं. इस वक्त वहां फिल्मों की कैटगरी में 10 में से चार भारतीय हैं, जबकि बाकी फिल्में हॉलीवुड की हैं.
Pakistan में Netflix पर Top 10 Trending फिल्में
पुष्पा: द रूल
वीनम: द लास्ट डांस
बैक इन एक्शन
क्रॉल
मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग
भूल भुलैया 3
लकी भास्कर
द इन्विटेशन
सिकंदर का मुकद्दर
मीट जो ब्लैक
रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 से पाकिस्तानी सिनेमाघरों में इंडियन फिल्मों को रिलीज़ करने पर पूरी तरह से बैन है. हालांकि पाकिस्तान में लोग नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के जरिए इंडियन फिल्में देखते हैं. इसके अलावा वीपीएन के जरिए भी लोग अलग अलग प्लेटफॉर्म को एक्सेस कर के भी फिल्में देख लिया करते हैं.
पुष्पा 2 की कमाई
सैकनिल्क के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 61 दिनों 1233.8 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. फिल्म ने हिंदी भाषा में 811.98 करोड़, तेलुगू में 341.34 करोड़, तमिल में 58.56 करोड़, कन्नड़ में 7.77 करोड़ और मलयालम में 14.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. मेकर्स ने पिछले महीने 6 जनवरी को जो आंकड़े शेयर किए थे, उसके मुताबिक फिल्म ने 1861 करोड़ दुनियाभर में कमाए थे. हालांकि उसके बाद से पुष्पा 2 के मेकर्स ने इसकी कमाई के आंकड़े जारी नहीं किए हैं.