समय के साथ उम्र बढ़ने पर चेहरे पर आने वाली झुर्रियां और फाइन लाइन्स उम्रदराज होने का एहसास कराती हैं। ये आपके तजुर्बे की निशानी होती हैं, लेकिन यही फाइन लाइन्स और झुर्रियां कम उम्र में दिखाई पड़ने लगें (Premature Ageing), तो व्यक्ति में आत्मविश्वास की कमी होने लगती है। साथ ही, प्रीमेच्योर एजिंग की वजह से स्किन को काफी नुकसान भी होता है। हालांकि, आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में व्यक्ति अपने कामों में इतना ज्यादा उलझा रहता है कि अपने खान-पान और रहन-सहन पर ध्यान देने के लिए समय ही नहीं बचता।
आजकल खाने में अनहेल्दी फास्ट फूड, स्पाइसी जंक फूड्स आदि का चलन बढ़ गया है।ये अनहेल्दी फूड्स स्किन को डैमेज कर देते हैं, जिससे व्यक्ति कम उम्र में ही बूढ़ा नजर आने लगता है। यदि आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो आप अपने खाने की ऐसी ही कुछ आदतों (Eating Habits Which Causes Ageing) को बदलकर अपनी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं क्या हैं वो खान-पान की बुरी आदतें।
खान-पान की इन आदतों से हो सकती है प्रीमेच्योर एजिंग
अल्कोहॉलिक ड्रिंक्स- अल्कोहल युक्त ड्रिंक्स शरीर को डिहाइड्रेट करते हैं। साथ ही, शराब के सेवन से ब्लड सर्कुलेशन भी प्रभावित होता है। ज्यादा समय तक इसके सेवन से स्किन पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स जैसे उम्र बढ़ने के लक्षण दिखाई पड़ने लगते हैं।
हाई सोडियम वाले फूड्स- सूप, चिप्स, बेक्ड आइटम, जमे हुए फूड आइटम्स, सॉस और मसाले आदि में सोडियम ज्यादा मात्रा में पाया जाता है। जिसके कारण शरीर में पानी जमा हो सकता है, स्किन फूल सकती है और स्किन में सूजन भी आ सकती है। इसकी वजह से भी स्किन एजिंग के लक्षण नजर आ सकते हैं।
सफेद चीनी- सफेद चीनी से भरपूर फूड आइटम्स के ज्यादा मात्रा में सेवन करने से शरीर में ब्लड शुगर लेवल तो बढ़ता ही है, साथ ही ये सूजन और कोलेजन संबंधी समस्याओं का कारण भी बनता है। इससे स्किन पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स नजर आने लगती हैं।
प्रोसेस्ड मीट- ज्यादा मात्रा में प्रोसेस्ड मीट के सेवन से शरीर की नमी छिन जाती है और जिससे चेहरा ड्राई और बेजान नजर आता है। इससे स्किन पर एक्ने और झुर्रियां पड़ने लगती हैं।
पैकेज्ड फूड्स- चिप्स, कुरकुरे, बिस्किट जैसे पैकेज्ड फूड्स प्रिजर्वेटिव्स और रिफाइंड सामग्रियों से बने पैकेज्ड फूड्स सेहत के लिए काफी नुकसानदेह हो सकते हैं। इनके ज्यादा मात्रा में सेवन से ऑक्सीडेटिव डैमेज हो सकता है, जो उम्र बढ़ने का कारण बनता है।