नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी ने जानकारी दी कि बुधवार को साउथ सैंडविच आइलैंड एक बड़ा भूकंप आया है. भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है, जिसका असर पूरे आइलैंड पर देखने मिला है. NSC ने बताया कि भूकंप भारतीय समय (IST) के मुताबिक शाम 7.18 बजो आया.
इस भूकंप को 56.29 डिग्री लैटीट्यूड और 26.75 डिग्री लोंगिट्यूड पर 96 किलोमीटर की गहराई के साथ मापा गया है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “01/01/2025 को 19:18:28 IST पर 6.0 तीव्रता का भूकंप, अक्षांश: 56.29° S, देशांतर: 26.75° W, गहराई: 95 किमी, स्थान: दक्षिण सैंडविच द्वीप क्षेत्र.”
किसी नुकसान की खबर नहीं
शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस भूकंप से किसी नुकसान की खबर नहीं है. हलांकि सरकारी एजेंसियां सभी सावधानी बरत रही हैं और किसी आपात स्थिति के लिए तैयार है.