सड़क पर लगता है जाम, जाम के झाम से राहगीर जनमानस होते हैं परेशान ।

इन्हौना अमेठी। चौराहे से लेकर पुलिस पिंक बूथ , दो सड़का चौराहे तक जाम की समस्या नासूर बनती जा रही है। इस समस्या से लोग आजिज आ गए हैं। फुटपाथ का नामोनिशान तक नहीं बचा है। जिससे लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया है।

इन्हौना चौराहे से लेकर सभी मार्गो पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा होना आम बात हो गयी है। प्रमुख चौराहा होने के चलते लोगों का आवागमन बड़े पैमाने पर होता है। रायबरेली रोड, शुक्ल बाजार रोड, लखनऊ सुल्तानपुर रोड पर फू टपाथ पर दुकानदारों का बड़े पैमाने पर कब्जा है। मार्ग पर कब्जा होने से जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है। इसके अलावा बस स्टेशन से लेकर इन्हौना डाकघर तक दिन और शाम को जाम की मुसीबत रहती है। शुक्ल बाजार सड़क मार्ग पर इन्हौना चौराहे से लेकर पशु अस्पताल और शराब ठेका तक बेतरतीब होने के सड़क मार्ग पर खड़े होने से शाम को जाम की स्थिति बन जाती है, जिसके कारण दो पहिया, चार पहिया वाहन के साथ ही पैदल आवागमन करने वालों को परेशानी उठानी पड़ती है। पिछले कुछ महीनों में प्रशासन का बुलडोजर इन्हौना चौराहे पर भले चला हो लेकिन दुकानदारों ने पुन: अपनी दुकानों को सजा लिया है। जिसके चलते महराजगंज, तिलोई सड़क मार्ग पर अधिकतर जाम की स्थिति बनी रहती है। इन्हौना चौराहे पर पिछले दिनों इन्हौना थाना क्षेत्र के ग़ुलाबगंज गांव का एक व्यक्ति जाम में फंसकर बाइक से एक वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई इसके अलावा आयें दिन राहगीरों को जाम से परेशान होना पड़ता है।

इन्हौना चौराहे के निवासी शिव कुमार गुप्ता का कहना है कि अधिकतर जाम की समस्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़े दो और चार पहिया वाहनों की वजह से होती रहती है जिसके जिम्मेदार यहां के दुकानदार हैं जिनके दो और चार पहिया वाहन सड़कों की पटरियों पर खड़े होने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही आयें दिन राहगीरो को सड़क दुघर्टना का शिकार होना पड़ता है। सड़क मार्ग पर ही खड़े होकर डग्गामार वाहनों के चालक सवारी भरते हैं डग्गामार वाहन सड़कों पर अपना अधिकतर कब्जा जमाये रहते हैं जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है।

इन्हौना निवासी कल्लू खान का कहना है कि लोगों को जागरूक होना चाहिये तभी फुटपाथ खाली हो सकता है। सभी को अवैध कब्जा करने से बचना चाहिए। जिससे रास्ता मिल सके। इन्हौना कस्बे के निवासी दिनेश सिंह पिंटू ने बताया कि दुकान के साथ मकान के सामने कब्जा करना गलत है। सभी लोग नियम से निर्माण करें तो इससे भी फु टपाथ खाली हो सकता है, डॉ मलखान सिंह ने बताया कि सभी ठेला व दुकानदारों को उचित स्थान मिलना चाहिए। साथ ही फु टपाथ भी खाली करवाया जाय। राजेश कुमार वर्मा का कहना है कि टैक्सी स्टैंड को राष्ट्रीय राजमार्ग से कहीं अलग में होना चाहिए। तभी लोगों को पैदल चलने की जगह मिलेगी।
इस मामले में जब तिलोई तहसील के अधिकारियों से बात की गई तों उनका का कहना था कि जल्द ही अभियान चला कर कार्रवाई की जायेगी। वहीं इस सम्बन्ध में इन्हौना थाना प्रभारी कंचन ने कहा कि जब-जब जाम लगता है तब इन्हौना चौराहे पर मौजूद पिकेट डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मी तुरंत जाम खुलवाने का काम करते हैं। साथ ही मैं स्वयं बराबर पेट्रोलिंग करती रहतीं हूं।

Related Articles

Back to top button