लोगों की नीद उड़ा रहा भेड़िया हुआ ढेर छठे आदमखोर होने की आशंका

महसी– क्षेत्र में आतंक और खौफ पैदा किए हुए छठा नरभक्षी भेड़िया आखिरकार ग्रामीणों के हत्थे लग गया और ग्रामीणों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
महसी क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से क्षेत्रवासियों सहित पुरे शासन और प्रशासन की नीद उड़ा रहे पांच आदमखोर भेड़ियों को वन विभाग ने धर दबोचा है और एक भेड़िया जो पकड़ से दूर था उसको ग्रामीणों ने शनिवार रात को मौत की नीद सुला दिया इसे वही आदमखोर होने की शंका जताई जा रही है शनिवार रात को तमाचपुर के मजरा ईमामखां पुरवा में मां के साथ सो रहे एक बच्चे पे हमला कर दिया भेड़िए के हमले से मां जग गई और शोर मचा कर बच्चे को सुरक्षित बचाने में सफल रही तभी बकरी को अपना निवाला बनाने के लिए उठाकर भागने लगा तबतक ग्रामीण जग गए और भेड़िए को घेराबंदी कर उसे मौत के घाट उतार दिया सूचना मिलने पे मौके पे पहुंचे डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया की भेड़िए की मौत की सूचना मिली है शव को जांच के लिए भेजा जा रहा है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही ये कहा जा सकता है की ये वही भेड़िया है ।

क्षेत्र में आदमखोर भेड़िए की मौत से राहत भरी खबर

मार्च से अबतक 9 मासूम सहित एक महिला को अपना शिकार बना काल के गाल में पहुंचा चुके व चार दर्जन से अधिक पे हमला कर घायल कर चुके है हमलों का सिलशिला निरंतर जारी रहा और वन अधिकारियों के अनुसार छह भेड़िए होने की पुष्टि की थी जिसमे पांच भेड़ियों को पिंजरे भी कैद किया लेकिन एक भेड़िया जिसको कुनबे का सरदार बताया जा रहा था वो वन विभाग के पकड़ से दूर रहा कड़ी मशक्कत और कांविंग के बाद भी भेड़िया जाल में नही फसा भेड़िया अकेला होने के कारण और अपने साथियों की तलाश में भेड़िए का कहर कुछ समय से थम गया जिससे सर्च ऑपरेशन में लगी टीम व अधिकारियों ने राहत भरी सांस ली लेकिन वन विभाग के सामने एक चुनौती बनी थी छठे सरदार भेड़िए को पकड़ने की अथक प्रयास के बाद भी असफलता ही हाथ लगी फिर आखिरकार शनिवार की रात को इमामखां पुरवा तमाचपुर में रात को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर मौत की नीद सुला दिया और ये वही भेड़िए होने की शंका जताई जा रही है

Related Articles

Back to top button