आनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक, लगी 10.91 लाख की चपत

हमीरपुर : राठ कस्बे के काजीपुरा पुलिया सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी मृदुल कृष्णम पुत्र महेंद्र प्रताप ने बताया कि 10 दिसंबर 2023 को वाट्सएप पर अनजान मोबाइल नंबर से मैसेज आया। जिसमें उसने अपना नाम रिधू बताया। जो रिविबीफी मार्केटिंग साल्यूशन कंपनी से संबंधित है। बताया कि उसने गूगल मैप पर रिव्यू करके प्रत्येक रिव्यू पर 70 रुपये मिलने का झांसा दिया। रिव्यू करने के बाद उसने मुझे टेलीग्राम की एक लिंक पर भेज दिया। जहां उसने मुझे अलग-अलग टास्क करने पर वीरयूली केवल रुपये देने का झांसा देकर अन्य एक टास्क में मुझे प्रीपेड कर वेबसाइट पर भेजकर वैधानिक तरीके से विभिन्न प्रकार से उसके खाते से 10 लाख 91 हजार 600 आनलाइन ट्रांसफर करा लिए। बताया कि इन रुपयों को छोड़ने के लिए चार लाख रुपये की और मांग कर रहे हैं। धोखाधड़ी होने पर पीड़ित ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

Related Articles

Back to top button