दुकान जा रहे युवक की बिजली के पोल में टकराने से दर्दनाक मौत

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।

रहीमाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार सवेरे एक युवक अपनी मिठाई की दुकान खोलने जा रहा था तभी अचानक वह बाइक सहित बिजली के पोल से टकरा गया। उसके सर में गंभीर चोट आने के कारण मौत हो गई। इस हादसे से घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

क्षेत्र के रुसेना ग्राम सभा के मजरे सखाई खेड़ा गांव निवासी कल्लू लोधी चैना चौराहे पर सूरज राजपूत कैटर्स एण्ड दीपाली स्वीट्स नाम से दुकान चलाते हैं। इस दुकान में उनके तीन पुत्र उनका हाथ बंटाते थे। सोमवार सवेरे करीब सात बजे कल्लू का पुत्र सूरज राजपूत बाइक से दुकान खोलने जा रहा था। तभी जगातीखेड़ा गांव के निकट वह बाइक सहित बिजली के पोल में टकरा गया। इस हादसे में सूरज राजपूत के सर में गंभीर चोट आ गई जिसे परिजन इलाज के लिए रहीमाबाद के एक निजी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने इलाज के लिए लखनऊ ले जाने को कहा लेकिन तब तक सूरज की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि कल्लू के तीन पुत्र थे जिसमें सबसे बड़ा बेटा सूरज 20, दूसरे नंबर पर मृतक सूरज 17, व छोटा विकास 15 है। तथा दो बेटियां दीपाली 5 वर्ष, दीपांशी 8 वर्ष हैं। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही मृतक युवक का अंतिम संस्कार कर दिया।

Related Articles

Back to top button