युवक से 49000 रुपया छीन फरार हुए बदमाश

बैंक ऑफ़ बड़ौदा एटीएम से युवक ने निकाला था 49000 रुपया

मुंह बांधकर बाइक से पहुँचे बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

बलिया। गुरुवार को एटीएम से 49000 रुपए निकालकर घर जा रहे युवक से अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर पैसा छीनकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई है।

पीड़ित चंदन कुमार राजभर ने तहरीर उल्लेख किया है कि वह नरही थाना क्षेत्र के नरही गांव निवासी हैं। वह गुरुवार को चितबड़ागांव स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा एटीएम से 49000 रुपया निकाल कर घर जाने के लिए निकला। जैसे ही वह कोल्ड स्टोरेज के पास पहुँचा कि उधर से आ रहे ई- रिक्शा चालक ने उसे बैठा लिया और बोला कि दो-चार सवारी और ले लेता हूं और आगे बढ़ गया। जब वह थाने से करीब दो किलोमीटर आगे जाने लगा तो चंदन को संदेह हुआ और वह उतर गया। इतने में एक ही बाइक पर तीन युवक जो अपना मुंह बांधे हुए थे। वह मेरे पास बाइक रोककर उसे पकड़ना चाहा। पैसे की छिनैती को सोचकर वह वहां से दक्षिण रेलवे लाइन की तरफ भागा, लेकिन तब तक तीनों युवक उसे पकड़ लिए और मारने पीटने लगे। इसके बाद चाकू दिखाकर पैसे छीनकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित चंदन थाना चितबड़ागांव पहुंच कर घटना की सूचना एवं तहरीर दिया। जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि बैंक के स्टेटमेंट के अनुसार पैसा 10:30 बजे के बाद डाला गया था। जबकि चंदन 10:30 बजे पैसे निकालने की बात बता रहा है। हां उसे मारा पीटा गया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button