रहीमाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक व्यक्ति बंदूक से पक्षियों का शिकार कर रहा था। गोली चलने पर गांव के ही एक युवक के छर्रे लग गए जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए भर्ती कराया है वहीं पीड़ित के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के भतोईया पुलिस चौकी के अंतर्गत मनकौटी गांव से सटा हुआ इखलाक के नाम तालाब पट्टा है जिसमे मछलियों का पालन होता है। आरोप है की इसी तालाब के किनारे गांव का ही बादल खा पुत्र मकबूल बंदूक से पक्षियों का शिकार कर रहा था तभी अमरेश वर्मा पुत्र रामगोपाल 30 वर्ष तालाब के किनारे बन रहे नवनिर्मित चाचा का मकान देखने जा रहा था। तभी पक्षियों पर आरोपी ने गोली चलाई और उसके छर्रे गर्दन व सिर में लग गए जिससे वह जमीन पर गिर गया। यह देख आसपास के लोग दौड़े और खून बहता देख परिजनों को सूचना दी। आनन फानन इलाज के लिए परिजन उसे भतोईया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां बंदूक से चली गोली के लगे छर्रे डाक्टर निकालकर उसका इलाज कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक रहीमाबाद अजीत कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है पिता रामगोपाल ने तहरीर दी है जिसपर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
रोज करता है पक्षियों का शिकार
ग्रामीणों ने बताया कि तालाब के किनारे बादल खा वा उसका पुत्र बंदूक से पक्षियों का शिकार करता है। मंगलवार को भी तालाब के किनारे पक्षियों का शिकार कर रहा था। गांव के लोगों ने बताया कि इस तरह से गोली चलाकर पक्षियों का शिकार करने को लेकर उन्होंने कई बार विरोध जताया लेकिन वह नहीं माना और आखिरकार युवक के छर्रे लग गए।
लाइसेंस होगा रद्द
प्रभारी निरीक्षक रहीमाबाद अजीत कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अगर लाइसेंसी बंदूक से पक्षियों का शिकार किया जा रहा था तो बंदूक का लाइसेंस रद्द करने के लिए संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। लेकिन उन्होंने अभी तक लाइसेंसी बंदूक से पक्षियों का शिकार होने की पुष्टि नहीं की है।