उत्तर प्रदेश के कोतवाली सादाबाद क्षेत्र से एक सनकी युवक के एकतरफा प्यार में हत्या करने का मामला सामने आया है, जहां 19 वर्षीय राजन ने पहले लड़की की गोली मारकर हत्या की इसके बाद खुद को भी गोली कर आत्महत्या कर ली. ये घटना गांव सरौठ में घटी है राजन दोपहर करीब 3 बजे अपने ही गांव की रहने वाली एक लड़की के घेर पर गया और उसके सिर पर गोली मार दी गोली लगते ही लड़की नीचे गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई
इसके बाद सनकी युवक ने अपने सिर में भी एक गोली मार ली गोली की आवाज सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे खून से लथपथ दोनों शवों को देखकर गांव वाले हैरान रह गए. उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस को घटनास्थल से एक तमंचा, दो खाली खोखे और एक जिंदा कारतूस के साथ-साथ दो मोबाइल मिले
कॉल डिटेल्स निकाली जा रही
बरामद किए गए दोनों मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकाली जा रही है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. पुलिस के साथ-साथ एएसपी अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे उन्होंने दोनों के परिवार वालों से जानकारी ली फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को घटनास्थल पर बुलाया गया और मुआयना कराया गया गोली चलाने वाले मृतक भोला राजन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है
बहन के घर पर रहता था युवक
बताया जा रहा है कि भोला राजन लड़की से एकतरफा प्यार करता था, लेकिन उसने लड़की को गोली क्यों मारी. इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है राजन के माता-पिता नहीं है. वह पिछले 12 से 13 सालों से सरौठ गांव में अपनी बहन के घर पर ही रहता था इसी गांव के प्यारे लाल इंटर कॉलेज में वह 12वीं कक्षा में पढ़ता था सरौठ की ही रहने वाले लड़की को उसने बुधवार को गोली मारकर मौत के घाट उतार डाला और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली