पेंटिंग के दौरान 11हजार बोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आकर युवक झुलसा

डाला(सोनभद्र)नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं 9 नई बस्ती स्थित एक मकान में सोमवार को मकान का पेंट करते समय विद्युत तार की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक झुलस गया। जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया वंहा से जिला अस्पताल भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
चौकी क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती में मकसूद के मकान का पेंटिंग का कार्य चल रहा है। दोपहर में लगभग ढाई बजे पेंट कर रहा युवक नईमुद्दीन (25) पुत्र काबली निवासी चूड़ी गली बरामदा के टीन शेड पर खड़ा होकर बाहरी दीवार को पेंट कर रहा था उसी दौरान मकान के बगल से गए 11 हजार बोल्टेज के विद्युत तार में उसका सर छू गया इससे गंभीर रूप से झुलस कर नीचे गिर गया। आसपास के लोग बाजार के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां पर प्रथम उपचार के बाद चिकित्सक ने हालत चिंताजनक देख अन्यत्र ले जाने को कहा परिजन एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गए।

नई बस्ती में कई मकानों के ऊपर से गया विद्युत तार खतरे को दे रहा दावत
कुछ उपभोक्ताओं का कहना था कि तार हटाने के लिए कई बार विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है इसके बावजूद अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई जिस मकान को पेंट करते समय यह घटना घटी है वहां टीन शेड से मात्र चार फीट ऊपर से विद्युत तार गया है।इसी तरह और भी मकान 11हजार बोल्टेज के तार की जद में हैं।अगर समय रहते तार को हटाकर दूसरी तरफ से नहीं ले जाया गया तो आने वाले समय में बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता।इस संबंध में अवर अभियंता संजय सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल लाईट काट दी गई थी। विद्युत का तार बहुत पहले से गया है उसके बाद लोगों ने वंहा मकान बनाया है अब लोग तार हटाने की मांग करेंगे तो नियमानुसार कार्रवाई कि जाएगी।

Related Articles

Back to top button