पटना। अगर आपके पास टैलेंट है तो देर से ही सही, लेकिन कामयाबी मिल ही जाती है। इसका एक नया उदाहरण देखने को मिला है। दरअसल, सोशल मीडिया पर आजकल एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वह युवक पटना में वैसे तो चाय और भूंजा बेचता है, लेकिन अपनी गायकी से उसने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है।
गायकी से यूजर्स हुए फैन
उसकी गायकी देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। यहां तक कि यूजर्स यह भी कह रहे हैं कि मार्केट में अब दूसरा खेसारी आ गया है। दरअसल, हम जिस युवक के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम रामजस बिहारी है। यूट्यूब पर रामजस बिहारी ऑफिसियल नाम से बने चैनल पर युवक ने अपने गानों के एक से बढ़कर एक वीडियो डाले हैं।
अगर रामजस के जीवन की बात करें तो वह पिछले 15 सालों पटना के गांधी मैदान के पास चाय बेचने का काम कर रहे हैं। वह सुबह के समय सड़क पर टहल रहे लोगों को अपना गाना सुनाते हैं। वहीं, लोग भी चाय की चुस्की के साथ उनकी गायकी को इन्जॉय करते हैं।
एल्बम में भी गाना गा चुके हैं रामजस
जानकारी के मुताबिक, पिछले 15 सालों से वह गानों का प्रैक्टिस कर रहे हैं। अब वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सफलता मिली है। कुछ खबरों की मानें तो रामजस की गायकी को देखकर एक नामी सिंगर ने उन्हें एक बड़ा ऑफर भी दे दिया है।
इनकी मधुर गायकी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि लोग इनके दुकान पर चाय और भूंजा खाने के दौरान भी इनका गाना सुनना पसंद करते हैं। बताया जा रहा है कि फेमस भोजपुरी गायक गुंजन सिंह ने रामजस को गाना गाने का ऑफर दिया है। बता दें कि रामजस पहले अपना पैसा भी खर्च करके एल्बम में गाना भी गा चुके हैं।