न्याय की हत्या कर रही है योगी सरकार: माले

— राबर्ट्सगंज में भाकपा माले के कार्यालय को कुर्क किए जाने पर किया प्रदर्शन
बलिया।
सोनभद्र के राबर्ट्सगंज में भाकपा माले के जिला कार्यालय को जिला प्रशासन द्वारा कुर्क करने की कार्रवाई के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदेशन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी-कृष्ण कान्त विश्वकर्मा को सौंपा।

ज्ञापन में सोनभद्र के राबर्ट्सगंज में प्रशासन द्वारा अनुचित तरीके से कुर्की की कार्रवार्द को रद्द करने और भाकपा माले कार्यालय को पुनः बहाल करने के साथ ही तहसील प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। इस अवसर पर पार्टी के केन्द्रीय कमेटी के सदस्य श्रीराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार न्याय और लोकतंत्र की हत्या कर रही है। गरीबों व मजदूरों और पीड़ित लोगों की आवाज को माले हमेशा उठाती रही है। कार्यालय को जब्त करने से गरीबों और कामगारों की आवाज को नहीं दबाई जा सकती है। कहा कि जब मामला जिला अदालत में विचाराधीन है तो आखिर उसे बिना अदालत आदेश के प्रशासन ने क्यों कुर्क किया। कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है। एक तरफ न्याय और लोकतंत्र की बात हो रही है, वहीं यह सरकार न्याय और लोकतंत्र की हत्या कर रही है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लाल साहब, लक्ष्मण यादव, बसन्त सिंह, शैलेश सिंह एडवोकेट, वशिष्ठ राजभर, नियाज अहमद, भागवत बिन्द, लीलावती, मोहम्मद यूसुफ खान, उपेन्द्र कुमार सैनी, संगम कुमार, रमेश बिन्द, राजेश गोंड, रजब उर्फ खैरूल बसर, जय प्रकाश शर्मा, जनार्दन सिंह, नागेन्द्र प्रसाद, आशा देवी, अलगू बिन्द, शिवबिलास शाह, मुन्नी पासवान, फूलचन्द राम, कमलावती देवी, आदि लोग शामिल रहें।

Related Articles

Back to top button