योगी सरकार ने परिवहन कर्मचारियों के लिए किया बड़ा ऐलान

अगर आप उत्तर प्रदेश के राज्य के परिवहन निगम कर्मी हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है क्योंकि योगी सरकार ने परिवहन कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है अब परिवहन निगम कर्मियों के बच्चों को पढा़ई-लिखाई की टेंशन लेने की बिल्कुल जरूरत नहीं है साथ ही उन्हें एक करोड़ तक बीमा कवर देने की भी घोषणा की है जिसके बाद कर्मचारियों में जश्न का माहौल है एक दूसरे को मिठाई खिलाई जा रही है. सभी प्रबंधकों को इसके लिए अवगत कराने को कहा गया है हालांकि अभी कुछ ही जिलों के कर्मचारियों को ये लाभ दिया जा रहा है बताया जा रहा है आने वाले टाइम में सभी जिले के परिवहन कर्मियों को योजना का लाभ दिया जाएगा

मिलेगी ये अन्य सुविधा
आपको बता दें कि सरकार ने कुछ शर्तों के बाद ही कर्मचारियों को सुविधाओं का लाभ देने के लिए कहा है घोषणा के अनुसार जो कर्मचारी स्वेच्छा से अपना वेतन खाता इंडियन बैंक में खुलवाएंगे, उन्हें यह बीमा कवर प्रदान किया जाएगा दुर्घटना की स्थिति में मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये तक का लाभ मिलेगा यही नहीं , मृतक कर्मी की बेटी की शादी के लिए 10 लाख रुपये और बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए भी 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

सभी आरएम को भेजा प्रस्ताव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शासन से सभी प्रबंधकों के पास प्रस्ताव भेजा गया है साथ ही सुविधाओं का लाभ प्रत्येक परिवहन निगम कर्मियों को देने के लिए भी कहा गया है इसके पीछे सरकार का उद्देशय है कि परिवहन विभाग के कर्मचारी हर वक्त सफर में रहते हैं किसी दुर्घटना में यदि कुछ बुरा होता है तो उनके बच्चों के सामने गुजर-बसर का संकट खड़ा हो जाता है. इन सभी समस्याओं को देखते हुए सरकार ये फैसला लेने जा रही है कुछ ही दिनों में सभी कर्मचारियों को इन सुविधाओं से लैस कर दिया जाएगा

Related Articles

Back to top button