पीले रंग की पगड़ी और सफेद कुर्ता-पजामा नजर आए पीएम मोदी

 नई दिल्ली। भारत आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस समारोह मना रहा है। इस मौके पर देश और दुनियाभर से भारत को बधाइयां दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी है। गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी वॉर मेमोरियल पहुंचे और देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम के स्वागत के लिए वॉर मेमोरियल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। दरअसल, हर साल की तरह इस साल भी पीएम मोदी का लुक चर्चा में है।

पीले रंग की पगड़ी और सफेज कुर्ता-पजामा

इस बार पीएम मोदी बांधनी साफा पहने नजर आए। इस साफे में कई रंगों का मेल है, लेकिन पीला रंग काफी निखर रहा है। माना जा रहा है कि यह पीला रंग भगवान राम से जुड़ा हुआ है और पीएम मोदी ने भगवान राम की ओर अपनी श्रद्धा दिखाने के लिए यह रंग चुना है। साफे के साथ पीएम मोदी ने सफेद रंग का कुर्ता और चूड़ीदार पजामा पहना है। इसके ऊपर उन्होंने भूरे रंग का जैकेट भी पहना है।

हर बार चर्चा में रहा पीएम मोदी का लुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लुक हर साल चर्चा में रहता है। दरअसल, हर साल वह अपनी पगड़ी के जरिए एक खास मैसेज देने की कोशिश करते हैं। इन तस्वीरों में पीएम मोदी का प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से अब तक का खास लुक।

पिछले साल गणतंत्र दिवस के दिन ही वसंत पंचमी भी थी, जिसकी झलक पीएम मोदी के पोशाक में साफ तौर पर दिखाई दे रही थी। दरअसल, पीएम मोदी ने लहरिया पगड़ी पहनी थी, जो पूरे देश को बसंती का संदेश दे रहा था।

साल 2022 में पीएम मोदी एक अलग अंदाज में नजर आए थे। उस दौरान पीएम मोदी ने उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनी थी। उस टोपी पर एक स्ट्रीप था, जिसपर ब्रह्म कमल लगा हुआ था। इसके साथ ही, उन्होंने एक अंगोछा भी लिया था।

Related Articles

Back to top button