बालबाउंड्री के निर्माण में जमकर खेला जा रहा भ्रष्टाचार का खेल
इस्लामनगर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अरबो रुपए का बजट देकर जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के सभी ग्राम सभा में लोगों को स्वच्छ पानी पीने के लिए पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें शासन की मन्सा पर पानी फेरते हुए कहीं कहीं अधिकारियों व कर्मचारी द्वारा ठेकेदारों से मिली भगत कर निर्माण कार्य में अनियमित बरती जा रही है । इसी क्रम में विकास खंड इस्लामनगर क्षेत्र के मोहसनपुर ग्राम पंचायत में पानी की टंकी की बाउंड्री वॉल में पीला ईट का प्रयोग किया जा रहा है जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया ग्रामीण नेकपाल,विजेंद्र,संदीप,अजीत कुमार सिंह,राकेश कुमार आदि ने बताया कि बन रही पानी की टंकी की दीवार मैं ठेकेदार द्वारा निर्माण में अनिमियता बरती जा रही है जिसमें पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। अगर ऐसा रहा तो पानी की टंकी बनने के बाद कुछ ही सालों में ध्वस्त हो सकती है। ग्राम प्रधान ने बताया ने बताया की पानी टंकी बनाने में पीला ईंट लगाई जा रही है गांव के काफी लोग इसका विरोध कर रहे है,जल जीवन मिशन के अधिकारियों को अवगत भी करा दिया लेकिन मौके पर कोई अधिकारी नही आया है। अगर जल्द समस्या का समाधान नही हुआ तो उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की जाएगी।