हमीरपुर : बीते कई दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा नजर आ रहा है। मंगलवार को भी घने कोहरे के साथ सुबह हुई और सारा दिन सर्द हवाएं चलने के कारण लोगों को गलन भरी सर्दी का एहसास हुआ। इस गलन भरी सर्दी में रजाई, कंबल के साथ साथ गर्म कपड़ों का कारोबार काफी बढ़ गया है।
मंगलवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई। दोपहर में लोगों को धूप निकलने का अंदेशा बना रहा। लेकिन कोहरा छाया रहने के कारण धूप नही निकल सकी। जिसके कारण सारा दिन लोग अलाव और हीटर के सहारे सर्दी से निजात पाते नजर आ रहे हैं। इस गलन भरी सर्दी ने सभी को हलाकान कर रखा है। सुबह से लेकर शाम तक चलने वाली सर्द हवाएं लोगों को अपना शिकार बना रही हैं। जिसके कारण खांसी, जुकाम के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं बच्चे कोल्ड निमोनिया का शिकार हो रहे हैं। इस गलन भरी सर्दी के बीच गर्म कपड़ों के साथ साथ कंबल व रजाई का कारोबार बढ़ गया है।