कांस्टेबल अजीत के मानवीय कार्य की हो रही सराहना

सूरतगंज बाराबंकी। उत्तर प्रदेश की खाकी अपने कार्यों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। कभी अपराधियों पर सख्त कार्यवाही तो कभी आमजन के प्रति कुशल व्यवहार भी देखा जाता है। वहीं खाकी का एक ऐसा मानवीय चेहरा सामने आया है जो इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। महज दो दिनों पूर्व दुर्घटना में घायल अवस्था में सड़क पर पड़े युवक को गुजर रहे पुलिस कर्मी ने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया, हालांकि कांस्टेबल की तमाम मेहनत के बाद भी युवक की जान नही बचाई जा सकी।

बताते चलें कि थाना मोहम्मदपुर खाला के नगर पंचायत बेलहरा निवासी बाइक सवार अभिषेक बीते 18 सितंबर को ई रिक्शा की जोरदार टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया था। अचेत अवस्था में सड़क पर पड़े अभिषेक को उस रास्ते से गुजर रहे बेलहरा चौकी के कांस्टेबल अजीत सिंह ने आनन फानन अपनी बाइक रोकर उठाया और खून से लथपथ हालत में अपने सहयोगी के साथ पीड़ित के सिर में कपड़ा लपेट कर अपनी गाड़ी से लखनऊ पहुंचाया, हालांकि जीवन ने साथ नहीं दिया और अभिषेक की मौत हो गई। कांस्टेबल अजीत सिंह ने बताया, कि युवक के सिर में काफी चोटें थीं, तथा वह अचेत हालत में सड़क पर पड़ा था। होश में भी नहीं था तो उन्होने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया,घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने में कांस्टेबल की वर्दी खून से लथपथ हो गई। कांस्टेबल अजीत सिंह की मेहनत की इलाके के लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। कांस्टेबल अजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने मानव धर्म निभाया है आगे उन्होंने कहा कि महज किसी संकट में पड़े व्यक्ति को सहयोग देना पुलिस ही नहीं आम जनमानस का भी कर्तव्य है और हर व्यक्ति को किसी भी दुर्घटना में फंसे व्यक्त की मदद करनी चाहिए। कांस्टेबल के इस सराहनीय कार्य के बाद क्षेत्र में पुलिस के प्रति लोगों का सकारात्मक नजरिया भी दिखा है।

Related Articles

Back to top button