महिला ने अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार

प्रधान मंत्री आवास की मजदूरी हड़पने के संबंध में महीला उच्चाधिकारियों से की शिकायत

मिश्रिख सीतापुर । लगातार सीतापुर की ब्लॉको में हो रहा भ्रष्टाचार ऐसा ही एक भ्रष्टाचार का मामला मिश्रिख ब्लाक के ग्राम पंचायत जशरथपुर से सामने आया है मिली जानकारी अनुसार ग्राम जशरथपुर की एक महीला ने सचिव पर मजदूरी हड़पने का आरोप लगाया है भ्रष्टाचार का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है ग्राम पंचायत के एक माजरा फुलवारी निवासिनी विमला देवी पत्नी सरवन ने जनपद के जिलाधिकारी तथा अध्यक्ष लोकपाल के साथ ही मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर ग्राम प्रधान रामपाल और पंचायत में तैनात सचिव धीरेंद्र कुमार पर भ्रस्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है पीड़ित महिला का आरोप है कि शासन के द्वारा उसको प्रधानमंत्री आवास मिला था जिसकी मजदूरी का 3220 रुपया सचिव धीरेंद्र ने अपने चहेते व्यक्ति गोविंद के खाते में भेज कर निकाल लिया है इतना ही नहीं महिला का यह भी आरोप है कि उक्त गोविंद की जॉब कार्ड संख्या 1000 पर गांव के अन्य चार व्यक्तियों का भी मजदूरी का पैसा भेज कर बंदर बाँट कर लिया । इतना ही नहीं उक्त सचिव के द्वारा अपने बड़े भाई की फर्म नंदवंशी ट्रेडर्स एंड सप्लायर के खाते में भेज कर सरकारी धनराशि हड़प कर ली जाती है । कई कार्य तो मौके पर कराए ही नहीं जाते । शिकायत कार्तिनी का यह भी आरोप है की ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराने के नाम पर 12 लाख 34000 रुपये अपने बड़े भाई की उक्त फर्म पर भेज कर हड़प कर लिया है इसलिए महिला ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के और जिलाधिकारी तथा अध्यक्ष लोकपाल के साथ ही मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर आरोपी सचिव पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button