हमीरपुर : सुमेरपुर कस्बे के इमिलिया थोक में बन रही सीसी निर्माण में लगे मजदूर को मोहल्ले के एक महिला ने पुत्रों के साथ मिलकर गैती से हमला करके लहूलुहान कर दिया। मजदूर की तहरीर पर पुलिस ने महिला और उसके दोनों पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कस्बे के बसंत नगर निवासी सबल सिंह ने बताया कि वह नगर पंचायत की ओर से निर्माणाधीन सीसी मार्ग में ठेकेदार के अधीन बतौर मजदूर कार्य कर रहा था। जिस जगह पर कार्य चल रहा था वहां की निवासी राजाबाई किसी बात को लेकर मजदूर से उलझ गई। बाद विवाद बढ़ने पर महिला ने अपने पुत्र इंद्रपाल एवं आदित्य को मौके पर बुला लिया और लाठी डंडों के साथ गैती मारकर मजदूर का सिर फोड़ कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने मजदूर की तहरीर पर महिला सहित पुत्रों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।