महसी– महसी में भेड़िए का आतंक थामने का नाम नहीं ले रहा है और प्रशासन की नीद उड़ाए हुए है और दिनों दिन हमले बढ़ते जा रहे है जहां एक तरफ वन विभाग सर्च ऑपरेशन और रेस्क्यू कर रहा है भेड़िया उतना की प्रशासन को छका रहा है रविवार की देर रात ग्राम पंचायत महसी के कुम्हारनपुरवा में एक महिला रीता देवी पत्नी राम नरेश उम्र 41 वर्ष अपने घर पे सो रही थी तभी करीब रात 12 बजे नरभक्छी भेड़िए ने हमला कर दिया और महिला को लहूलुहान कर दिया महिला की हालत गंभीर देख उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी ले गए जहां पे डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया जिसकी सूचना पे विधायक को मिली तो बीडीओ के साथ तुरंत घटना स्थल पहुंच कर घटना की जांच की व वही थाना खरीघाट के भवानीपुर लोनियानपुरवा में काजल पत्नी ननकाऊ 25 वर्ष अपने छत पे लेटी थी और सुबह बच्ची को दूध पिलाने के लिए नीचे आई तभी अचानक भेड़िए ने बच्ची पे हमला कर दिया काजल बच्ची पे हमला होते देख उसी पीछे खींच लिया तभी भेड़िए ने काजल के ऊपर धावा बोल दिया हमले में काजल के चेहरे पे चोट आई और उससे सीएचसी महसी इलाज के लिए लेकर आए जहा पे इलाज के बाद हालत में सुधार है व सीओ महसी रूपेंद्र गौड़ व खैरीघाट एसओ संजय सिंह सीएचसी पहुंच कर महिला का हाल जाना व घटना की जानकारी ली जिसमे महिला ने बताया की मैं अपने अंगने में बैठी थी तभी एक भेड़िया ने हमला कर दिया जो आगे से वजन दिख रहा था
घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पे पहुंच विधायक सुरेश्वर सिंह
भेड़िए का आतंक बढ़ता जा रहा है और नए नए स्थानों को पे जाकर भेड़िया शिकार कर रहे है जिसको देखते हुए महसी विधायक निरंतर क्षेत्र में भ्रमण कर सर्च ऑपरेशन व सुरक्षा की जांच कर रहे है देर रात तक क्षेत्र में रहने के बाद जैसे ही विधायक की फोन की घंटी बजी की भेड़िए ने एक महिला पे हमला कर दिया है तुरंत वो वहां से घटना स्थल पे पहुंचे और अपनी राइफल के साथ गन्ने के खेत की तरफ बढ़ चले और भेड़िए के पद चिन्हों की जांच की विधायक की कार्यशैली देख लोगों का हौसला व मनोबल और बढ़ रहा है व क्षेत्र में विधायक की सक्रियता के चर्चे और प्रशंसा ही रही है।