संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर 2024 से शुरू होगा और 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के दौरान ‘संविधान सदन’ (पुराना संसद भवन) के केंद्रीय कक्ष में एक विशेष संयुक्त बैठक आयोजित करने की संभावना पर भी विचार किया जा रहा है।
यहीं पर 1949 में संविधान पेश किया गया था। बाद में 26 जनवरी 1950 को इसे अधिनियमित किया गया।
दरअसल, 26 नवंबर को पहले राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था, लेकिन 2015 में मोदी सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी 125वीं जयंती पर याद करते हुए इसे ‘संविधान दिवस’ के रूप में घोषित किया।