देर रात जंगल से निकलकर आंबा गांव में पहुंचे जंगली हाथी ने घर को किया तहस-नहस

मिहींपुरवा बहराइच -कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के जंगलों के बीच बसे आंबा ग्राम पंचायत में लगातार जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीती रात जंगल से निकल कर आंबा गांव में पहुंचे जंगली हाथी ने शंकर चौधरी पुत्र बुधराम चौधरी के घर को तहस-नहस कर दिया,, शंकर चौधरी के मुताबिक वह और उनके परिवारजन घर के अंदर सो रहे थे,, इसी दौरान जंगल से तार फेंसिंग की तरफ से आए जंगली हाथी ने उनके घर के टीन शेड को तोड़ दिया और घर के दीवार गिरा दी इसके पश्चात घर के अंदर रखे अनाज को खा गया। जंगली हाथी ने 15 से ज्यादा टीन शेड घर में रखी चारपाई इत्यादि को भारी नुकसान पहुंचाया,,सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गजमित्र उमेद अली ,शाकिर अली, मेराज ,आसाराम, वाजिद अली ,ग्राम प्रधान इकरार के साथ क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जंगली हाथी को भगाने के लिए जमकर हांका लगाया।

काफी देर तक नुकसान करने के पश्चात जंगली हाथी एक बार फिर जंगल की ओर चला गया, मामले की सूचना वन क्षेत्राधिकारी कतर्निया घाट रेंज रामकुमार द्वितीय को दी गई।

मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने ग्रामीणों को जंगली हाथियों के हमले के प्रति जागरूक किया है। वहीं जंगली हाथी के द्वारा किए गए नुकसान का आकलन किया है। इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक इससे पहले भी जंगली हाथी घरों के साथ-साथ खेतों को भी नुकसान पहुंच चुके हैं। लेकिन उनको अभी तक मुआवजा नहीं मिल पायाहै।

Related Articles

Back to top button