सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।

महोली (सीतापुर)| जनता की शिकायतों एवं समस्याओें को स्थानीय स्तर पर त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार तहसील महोली में 03/02/2024 दिन शनिवार को शशांक त्रिवेदी विधायक महोली की उपस्थिति में जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसील महोली में जिलाधिकारी के आने से तहसील परिसर में काफी भीड़ भाड़ रही लोगो में अपनी शिकायत जिलाधिकारी के समक्ष करने की उत्सुकता दिखी, क्षेत्रीय विधायक शशांक त्रिवेदी द्वारा विकलांगों के पास स्वयं जाकर उनके प्रार्थना पत्र लिए गए तथा उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। व जिलाधिकारी द्वारा शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को एक-एक करके सुना गया एवं उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विधायक महोली ने शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाये जिससे शिकायतकर्ता का बार-बार शिकायत न करनी पड़े। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने भी जोर देकर कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी विभागाध्यक्ष कार्यवाही करते हुये शिकायतों को तय समय मेें निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे वह डिफाल्टर न होने पाये। उन्होंने कहा कि समस्त विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित कर लें कि शिकायतों का निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापरक निस्तारण हो तथा शिकायतकर्ता अवश्य संतुष्ट होना चाहिए। आई0जी0आर0एस0, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आदि माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनकर उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, उपजिलाधिकारी महोली अभिनव कुमार यादव,तहसीलदार अनिल कुमार सहित सभी विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
तहसील महोली में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर राजस्व विभाग -32, पुलिस विभाग-08, विकास विभाग-03, अन्य13कुल56 शिकायतों में से एक भी शिकायत का निस्तारण मौके पर नही हो सका।सभी शिकायतों को पृष्ठांकित कर निर्धारित समयावधि के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

Related Articles

Back to top button