एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों लड़कियां डूबीं ।
नवाबगंज। बहराइच नवाबगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा सती जोर गांव निवासी पांच बालिकाएं गांव के बाहर स्थित सती नाले के किनारे तालाब में कमल का फूल तोड़ने के लिये घर से गई थी जहां फूल तोड़ने के लिये एक दूसरे को देखते है नाले में कुदी और चार बालिकाऐं में चारों को डूबती देख कर पांचवीं बालिका गांव में पहुंच कर शोर मचाई तभी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तालाब से बालिकाऐं को निकाला तब तक चारों की मौत हो चुकी थी।
जिस घटना को देखते ही परिजनों एवं गांव में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई जिसकी सुचना तुरन्त लोगों ने स्थानीय थाना नवाबगंज पुलिस को दीं जहां थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर तुरंत घटना का जायजा लिया और घटना की सुचना पुलिस ने उच्च अधिकारियों को दी जिसपर मौके पर नानपारा क्षेत्राधिकारी तहसीलदार व लेखपाल पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। ब्लाक नवाबगंज के ग्राम सभा सती जोर गांव के पूर्व दिशा में सती नाला के किनारे स्थित तालाब में सती जोर गांव निवासी पांच बालिकाएं गांव के बाहर बाबा गंज मल्हीपुर मार्ग के किनारे स्थित सती नाले में जो एक गहरे तालाब का रूप धारण किये हुए है, उसी तालाब में कमल गट्टा के फूल खिले हुए थे उसी को तोड़ने के लिये महक खातून उर्म लगभग चौदह वर्षीय पुत्री कलीम खां एवं सामिया उर्म लगभग दस वर्षीय पुत्री इशरत खा साईबा खातून लगभग तेरह वर्षीय पुत्री मेराज शरीकुल खातून उर्म लगभग तेरह वर्षीय पुत्री मकबूल अन्य एक और बालिका के साथ में कमल गट्टा फुल तोड़ने के लिये गई थी जहां चारों तालाब से जब ऊपर नहीं निकलीं तो पांचवीं बच्ची जाकरून पुत्री मोबीन उर्म लगभग सात वर्षीय ने गांव में आकर शोर मचाया तभी ग्रामीण मौके पर पहुंच कर चारों बालिकाएं को तालाब से बाहर निकाला तो चारों बालिकाएं की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे नानपारा क्षेत्राधिकारी प्रद्युम्न सिंह से बात कि गईं तो बताया की परिजनों को ढांढस बंधाते हुए पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां घटना की जानकारी मिलते ही नानपारा उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार नवाबगंज थाना प्रभारी शीला यादव मौके पर मौजूद रहीं जहां इस घटना से मृतक बालिकाएं के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।