सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीब, असहाय और वंचित तबके के लोगों की जीवन स्तर में हुआ सुधार: सकलदीप

बलिया। जनपद से राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर सोमवार को विकासखंड हनुमानगंज के ग्राम पंचायत रामपुर महावल में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा

लोकसभा से ग्राम सभा लोक संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए और यहां पर राज्य सभा सांसद और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने महिलाओं की गोदभराई एवं अन्नप्राशन भी कराया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाया गया स्टॉल का अवलोकन किया। इस कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद और जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के तहत बने शौचालय, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मनरेगा आदि जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।

ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद ने कहा कि पहले की सरकारों समय में लोगों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभार्थी बनने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार योजनाओं से वंचित लोगों के द्वार पहुंचकर उनको योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। यह मोदी सरकार की की बड़ी उपलब्धि है। हमारा जिला कृषि प्रधान जिला है इसलिए मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे खेती के साथ-साथ पशुपालन के माध्यम से दुग्ध उत्पादन कर अपनी आय को बढ़ाएं। कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब और वंचित लोगों की जीवन स्तर में सुधार हुआ है।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष देश की आजादी के 75 साल पूरा होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया था। सरकार इन तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब, असहाय और वंचित तबके के लोगों को लाभान्वित कर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने और आजादी के 100 वर्ष पूरा होने पर 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

उन्होंने सरकार की तमाम योजनाओं जैसे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत गरीब लोगों को खाद्य वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पक्के मकान, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचायलयों के निर्माण, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत चूल्हा और गैस सिलेंडर, मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, मनरेगा के तहत मजदूरी का लाभ, किसान सम्मान निधि के तहत एक साल में मिलने वाले₹6000 तथा अन्य क्षेत्रों की योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के जीवन स्तर में काफी बदलाव आया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का लक्ष्य ही योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचा कर वंचित लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित करना है।इस कार्यक्रम में परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधि और आसपास के ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button