काफी समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग, प्रेमिका को चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
रहीमाबाद थाना क्षेत्र में प्रेमिका की शादी दूसरे से तय हो जाने से नाराज प्रेमी ने घर में घुसकर प्रेमिका को जहर पिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई यह आरोप परिजनों ने लगाया है। इस पूरी घटना को मृतिका के मासूम भाई ने अपने आंखों से देखने की बात कही है। अभी तक परिजनों ने पुलिस को कोई तहरी नहीं दी है वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रुसेना मजरे सखाई खेड़ा गांव निवासी नेकराम ने बताया कि वह काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं और शनिवार को रहीमाबाद दवा लेने गए थे। उनकी पत्नी बबली खेतों की तरफ गई थी। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे गांव का ही सरोज घर में घुस आया और उनकी बेटी सुलोचना (17) को जहर पिला दिया। पूछताछ में पिता नेकराम ने बताया कि उनकी बेटी को गांव का ही सरोज काफी दिनों से परेशान कर रहा था और बात करने के लिए दबाव बनाता था। बेटी की दूसरे जगह शादी तय करने से वह नाराज हो गया और गुस्से में उसने अकेले मौका पाकर शनिवार को घर में घुसकर बेटी सुलोचना को जहर पिला दिया। नेकराम के बेटे 10 वर्षी महेंद्र ने बताया कि सुलोचना को जहर पिलाते उसने अपनी आंखों से देखा। मासूम महेंद्र ने बताया कि सरोज घर के अंदर कमरे में मुंह दबाकर उसकी बहन को जहर पिला रहा था। जहर पिलाने की बात जैसे ही पता चली तो पड़ोसियों की सूचना पर घर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए सुलोचना को एक निजी अस्पताल ले गए जहां उसे जवाब दे दिया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद लेकर गई जहां चिकित्सकों ने सुलोचना को मृत घोषित कर दिया। अभी तक परिजनों ने पुलिस को कोई तहरी नहीं दी है। परिजनों ने अपने बयान में गांव के ही सरोज पर बेटी की दूसरी जगह शादी होने से नाराज होकर सुलोचना को जहर पिलाए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। थाना अध्यक्ष रहीमाबाद अजीत कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी है। गंभीर अवस्था में युवती को इलाज के लिए लाया गया था लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। परिजनों की तरफ से आरोप लगाया जा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।