नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह खराब मौसम की वजह से 18 विमानों को डायवर्ट करने की बात सामने आ रही है. एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को बताया कि उड़ानों को जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद और अमृतसर की ओर डायवर्ट किया गया है.
दिल्ली में खराब मौसम का असर राजधानी की हवाई सेवाओं पर पड़ने लगा है. दिल्ली में शनिवार सुबह खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से कम से कम 18 फ्लाइट्स के रूट डायवर्ट करने पड़े हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने विमानों को डायवर्ट करने की जानकारी दी है. उनकी तरफ से ये भी बताया गया है कि इन विमानों को किन शहरों में डायवर्ट किया गया है.
दिल्ली में सर्दियों का मौसम आ चुका है और अब उसका असर देखने को मिलने लगा है. चारों और कोहरे और धुंध को साफ तौर पर देखा जा रहा है. शनिवार सुबह करीब 8.10 बजे ‘एक्स ‘पर एक पोस्ट में, दिल्ली हवाई अड्डे की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी कम है, इसलिए जरूरी प्रक्रिया अमल में लाई गई. ऐसे में विमानों के आवागमन में दिक्कत सामने आई.
दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ऊपर 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिनभर धुंध छाए रहने की आशंका जताई है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है. विभाग के मुताबिक, राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 100 फीसदी दर्ज की गई.
दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई. ‘सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च’ के मुताबिक, दिल्ली की एयर क्वालिटी में थोड़ा सा सुधार होता हुआ नजर आया है. शनिवार सुबह दिल्ली की हवा ‘गंभीर’ से ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में दर्ज की गई. सुबह आठ बजे दिल्ली में एक्यूआई 364 रिकॉर्ड किया गया है.