रामपुर मथुरा सीतापुर। रामपुर मथुरा विकास खंड घोटालो में नंबर एक पर रहा है ,जिसके संबंध में कड़ी कार्यवाही भी हुई है ,उसके बावजूद भी रामपुर मथुरा घोटाले के संबंध में पीछे नहीं है । रामपुर मथुरा में इंडियामार्का हैंड पंप मरम्मत व रिबोर के नाम पर लाखों का घोटाला किया जा रहा है। जीता जागता उदाहरण ग्राम पंचायत सधुवापुर का है जहां पर भ्रष्टाचार चरम पर है। ग्राम प्रधान और सचिव की सांठ गांठ से हैंडपंप मरम्मत के नाम पर 9 मई 2023 से लेकर 30 जनवरी 2024 तक पांच बार में 84860 रुपए निकाले गए। इसी प्रकार हैंडपंप रिबोर के नाम पर 9 मई 2023 से लेकर 27 दिसंबर 2023 तक चार बार में 2,15,850 रुपए का भुगतान किया गया। सधुवापुर गांव निवासी केतकी, दयाराम, रामप्रताप, राकेश, मैकू और सुरेंद्र बताते हैं कि दयाराम के दरवाजे पर लगा इंडिया डाली गई थी लेकिन चैन वहां था खराब होने की कारण पानी भी नहीं आ रहा है वहीं सार्वजनिक शौचालय के पास लगा नल काफी दिनों से खराब पड़ा है।
वहीं सी सी टी वी कैमरे के नाम 55,500 रूपये निकल गए लेकिन ग्राम पंचायत में अभी तक कैमरा नहीं लगाए गए । केतकी, दयाराम, रामप्रताप, राकेश, मैकू और सुरेंद्र बताते हैं कि अभी तक गांव में किसी भी जगह एक भी कैमरा नहीं लगवाया गया है। तो वहीं साधुवापुर गांव निवासी केतकी, राकेश और सुरेंद्र का यह दावा है कि गांव में एक या दो इंडिया मार्का हैंड पंप की मरम्मत हुई है और बाकी सभी नल सालों से ठीक चल रहे हैं। वही साफ सफाई के नाम भी काफी पैसे निकल गए हैं लेकिन ग्राम पंचायत में गंदगी का अंबार भरा हुआ है । वही पंचायत सहायक विनीत कुमार ने बताया कि पंचायत भवन खराब होने के कारण इनवर्टर लैपटॉप मेरे यहां रखा हुआ है बाकी बैटरी वी सोलर पैनल प्रधान के यहां चल रहा है। इस तरह से ग्राम पंचायत के कार्यों की जांच की जाए तो काफी घोटाले सामने आ सकते हैं।प्रधान जयकरन यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत में कुल 14 नल है जिसमें से मेरे द्वारा चार इंडियामार्का हैंडपंप रिबोर कराए गए हैं बाकी कुछ मरम्मत कराए गए हैं । प्रश्न यह उठता है कि जब ग्राम पंचायत में कुल 14 इंडियामार्का हैंडपंप है जिसमें चार नल ही रिबोर व मरम्मत हुए हैं तो प्रश्न यह उठता है कि रिबोर व मरम्मत के नाम पर इतना पैसा कहां से निकल गया…? जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार से बात की गई तो बताया जांच कर कार्यवाही की जाएगी।